Jansansar
An English story has been translated into Hindi here. It is a heart touching story. Do read it.
लाइफस्टाइल

अंग्रेजी की एक कहानी का हिंदी अनुवाद यहां पर किया गया है यह एक दिल को छूनेवाली कहानी है जरूर पढ़ें

कहते है अपने है या पराये इसकी पहचान बुरे समय में ही होता है।

जवान लड़का और लड़की के प्यार में पड़ने के बाद शादी हो गई। इस लव स्टोरी में दोनो की समाज या उनके परिवार द्वारा कोई परीक्षा नही ली गई या दोनो का कोई विरोध नहीं किया गया। तो क्या ये एक हैप्पी स्टोरी थी? हम..पहले पूरी कहानी जान लेते है बाद में ये तय करेंगे।

लड़का गरीब था और उसके पास कोई अच्छी नौकरी नही थी। लड़की भी कोई अमीरों के खानदान से नही थी फिर भी लड़के से थोड़ी अच्छी आर्थिक परिस्थितियों वाले परिवार से ताल्लुक रखती थी (मध्यम वर्ग से)।

शादी के कुछ महीनो बाद ही दोनों के लिए परिस्थितिय कठिन होती जा रही थी। पति बड़ी मुश्किल से गुजर बसर करने लायक पैसे कमा पाता था। पत्नी भी परिस्थितियों को अच्छे से समझ रही थी इसलिए वह कोई ऐसी डिमांड बिल्कुल नहीं करती थी जिसे उनका खर्चा बढ़े।

एक दिन सुबह-सुबह पत्नी ने अपने पति से कहा, देखिए जी मेरी हेयर क्लिप टूट गई है। अगर हो सके तो एक नई खरीद कर ला कर दीजिए क्योंकि मेरे बाल काफी लंबे है और बिना क्लिप के उन्हें संभालना काफी कठिन हो जाता है।”

पति पहले तो चन्द सेकेंड तक कुछ नहीं बोल पाया फिर उसने पत्नी से कहा ,मैं तुम्हारी हर इच्छा पूरी करना चाहता हूं लेकिन फिलहाल हमारी जो कंडीशन है उससे तुम भली-भांति परिचित हो।

देखो मेरे हाथ की घड़ी कई महीनो से बंद पड़ी है, मैं उसे भी ठीक नहीं कर पा रहा हूं। अब तुम ही सोचो, मैं तुम्हारे लिए नई क्लिप कैसे खरीदूंगा?”

पति अपने काम के लिए निकल गया। लेकिन पूरा दिन वह यही सोचता रहा की उसकी पत्नी ने पहली बार उससे कुछ मांगा था और ऐसी वस्तु मांगी थी जो उसे खुद ही अपनी पत्नी में सबसे ज्यादा अच्छी लगती थी 🌼 यानी की बाल. क्लिप बालो की रखरखाव करने की वस्तु। पति को उसकी पत्नी के सुंदर घने बाल बहुत पसंद थे। और वह उसे क्लिप लाकर देने के बजाय उसे अपनी मजबूरियां गिना कर आया।

दूसरी तरफ पत्नी को भी काफी अफसोस हुआ। वह सोचने लगी कि वह तो अच्छे से जानती थी की उसका पति कितनी कठिनाई से खाने पीने के लिए पैसे कमा पा रहा है, उसको नई क्लिप के लिए नहीं कहना चाहिए था।

शाम को पति घर पर लौटा तो उसके हाथ में एक नई क्लिप थी! उसने खुशी से अपनी पत्नी को आवाज़ लगाई। जैसे ही पत्नी उसके सामने आई तो उसे पत्नी में कुछ बदलाव नजर आया। ध्यान से देखने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी के लंबे-लंबे घने बाल अब छोटे हो चुके थे।

पति ने बालों में लगाने वाली क्लिप अपनी पत्नी के हाथों में देते हुए पूछा तुमने अपने बालों के साथ क्या किया? मैं तुम्हारे लिए एक नई क्लिप लेकर आया हूं। पत्नी ने अपने हाथ में पकड़ी हुई नई घड़ी पति के हाथ में पहनाते हुए कहा कि अब मुझे इस क्लिप की जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने अपने लंबे बाल काट कर उन्हें बेच दिया है और उनसे जो पैसे आए उनसे मैंने आपके लिए घड़ी खरीद ली।

पत्नी की बात सुनकर पति की आंखों से आंसू निकल आए। पत्नी ने पति के आंसू पोछ्ते हुए पूछा कि आप यह क्लिप के लिए पैसे कहां से लाएं? पति ने कहा कि मेरी जो बंद घड़ी थी उसे तो मैं रिपेयर करवा नहीं पा रहा था और तुम्हारे लिए मुझे क्लिप लेनी थी तो मैंने उस बंद घड़ी को कुछ रूपयो में एक घड़ी वाले को बेच दी और उन पैसों से तुम्हारे लिए क्लिप खरीद लाया।

इस बार पत्नी की आंखें छलक आई क्योंकि वह जानती थी उसका पति बंद घड़ी को भी इसलिए पहने रखता था क्योंकि वह घड़ी उसे बहुत ज्यादा प्यारी थी और इतनी प्यारी चीज उसने अपनी पत्नी के लिए बेच दी।

यह कहानी आपके दिल को जरूरत छू गई होगी और अगर आप शादीशुदा है तो आपकी आंखें नम हो गई होगी। 🌼🌼

भगवान से यही प्रार्थना है की आपको जीवन में सब कुछ मिले और सबसे ज्यादा यह की आपको इस कहानी के पति-पत्नी जैसा जीवन साथी मिले।

Related posts

उम्र की इस दहलीज़ पर: एक माँ की दर्द भरी यात्रा

Jansansar News Desk

समय की अहमियत और जीवन के खोए अवसर: विराज की कहानी

Jansansar News Desk

उम्र का अहसास और परिवार का समर्थन: शिवराम जी की कहानी

Jansansar News Desk

सच्चे प्रेम की धैर्यवान यात्रा: निखिल और सपना की कहानी

Jansansar News Desk

नेहा के संकट का समाधान: पुलिस की मदद से समाधान की दिशा

Jansansar News Desk

खुशी का असली अहसास: पैसे से ज्यादा मायने रखता है परिवार

Jansansar News Desk

Leave a Comment