आज श्री सचिन अरोड़ा, जो भारतीय रियल एस्टेट मार्किट के मुख्यतः उत्तर भारत में कार्य कर रहे एक बड़े उद्यमी हैं, की पुस्तक thank me later के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के MULTI PURPOSE सभागार में किया गया |
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लेखक के प्रशंसक जन मौजूद थे| इनमें अभिनेता श्री गगन मलिक (भगवान राम तथा महात्मा बुद्ध के ऐतिहासिक चरित्र निभाने के लिए विख्यात), अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अम्पायर श्री अनिल चौधरी, श्री राजेश नागर (विधायक, फरीदाबाद ) सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मुख्य खिलाडी और भोजपुरी गायक श्री श्री शैलेश सिन्हा, सहायक आयुक्त (पुलिस )श्री विजय मालिक जी, कैनन इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर श्री रोहित ढींगरा, श्री कंवर समीर (ब्रांड हेड दैनिक जागरण ग्रुप तथा रेडियो सिटी) बी बी सी के पत्रकार श्री मुहम्मद काज़मी तथा एन.डी.एम.सी. के निदेशक श्री चेल्लैया सेलामुत्थु, की उपस्थिति ने कार्यक्रम को शोभायमान किया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील साहित्य के मुख्य संपादक श्री रामकुमार सेवक ने की| हरियाणा सरकार के मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और सांसद,गायक श्री मनोज तिवारी के भी कार्यक्रम में आने की पूरी संभावना थी लेकिन इन दोनों ही विशिष्ट जनो ने कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनायें भेजीं|
कार्यक्रम के केंद्रीय चरित्र थे -लेखक श्री सचिन अरोड़ा, जिन्होंने यह पुस्तक लिखी |उन्होंने कार्यक्रम में अपने सार्थक दृष्टिकोण से परिचित करवाते हुए दर्शकों को बताया कि इस युग में रियल एस्टेट का क्षेत्र विकास की नयी परिभाषा लिखेगा |उन्होंने अपने अनुभव प्रकट करते हुए कहा कि यह पुस्तक पढ़कर आप लोग मुझे धन्यवाद दोगे|
कार्यक्रम का सुन्दर संचालन प्रगतिशील युवा कवि श्री ‘राजकवि’ दीनदयाल “उदय” ने किया |
प्रगतिशील साहित्य मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक श्री रामकुमार सेवक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कोई भी लेखक अपनी तरफ से तो बेहतर ही लिखता है लेकिन पाठकों के बारे में श्री सचिन अरोड़ा ने जो कहा है THANK ME LATER, प्रारम्भ में वह मुझे आत्मविश्वास की अति लग रही थी |
लेकिन लेखक रियल एस्टेट के विषय के अनुभवी और सफल उद्यमी हैं इसलिए इनका यह आत्मविश्वास एक हकीकत है |यह खोखला नहीं हो सकता |
साथ ही इस पुस्तक में जिन युवा सहकर्मियों के अनुभवों को पुस्तक का भाग बनाया गया है ,वे युवाओं के लिए जीवंत प्रेरणा के रूप में पुस्तक की सार्थकता को सुदृढ़ करेंगे | इन अनुभव और परिणामो से छिपी हुई प्रतिभाओं को उभरने का का सुनहरा अवसर मिलेगा |इस पुस्तक से नौजवानो के लिए आशा की नयी किरण उभरेगी |
श्री सचिन अरोड़ा के ज्यादातर सहयोगी युवा हैं और इन लोगों ने काफी विकास किया है | सभागार दर्शकों से पूरा भरा हुआ था|