Jansansar
कृषि

चोर्यासी तहसील के कवास में CISF स्थापना दिवस हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया

सुरत:शनिवार: चोर्यासी तहसील के कवास में CISF- सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स का स्थापना दिवस हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया। गृह मंत्रालय के अधीन सेंट्रल आर्मड  पुलीस फ़ोर्स CISF की स्थापना 10 मार्च 1969 मे की गई थी। सुरत एअरपोर्ट, ओएनजीसी हजीरा संयंत्र तथा एनटीपीसी कवास संयंत्र को यह सुरक्षा बल, सुरक्षा प्रदान कर रहा है भारत के लगभग सभी एअरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो, लाल किला, ताजमहल तथा भारत सरकार के विविध उपक्रम मे यह बल अपनी सुरक्षा प्रदान कर रहा है।

           कवास संयंत्र प्रबंधक श्री पी राम प्रसाद, परेड कमांडर निरीक्षक अनिल कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी गण के हाथों CISF के 54 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटा गया एवं महोदय द्वारा 54 गुबारे हवा में छोड़े गए  साथ ही महोदय द्वारा वृक्षारोपण किया गया।  केजीपीपी कवास  संयंत्र मे कार्यरत वर्ष 2022 के परफॉर्मर ऑफ इयर को प्रशंसा पत्र एवं इकाई में बच्चो और महिलाओं द्वारा अन्य प्रतियोगिता और रंगोली इत्यादि प्रोगार्म के लिए पुरूस्कार प्रदान किये गये।

                केजीपीपी कवास में कार्यरत बल सदस्यों द्वारा साईबर क्राइम के संबंध एक डेमो का निदर्शन हुआ, और साईबर क्राइम से बचने के बारे में बताया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में एनटीपीसी और शिक्षक के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया एनटीपीसी के अधिकारीगण ( सह परिवार ) एवं जिला प्रशासन के अधिकारी, CISF यूनिट के अधिकारी, कर्मचारी गण, परिवारजन उपस्थित रहे थे।

Related posts

प्राकृतिक कृषि: सूरत जिले में बढ़ता प्रभाव, किसानों को मिल रही सफलता

AD

किसान आंदोलन में नई बढ़त: 14 दिसंबर को दिल्ली कूच, प्रदर्शन और आमरण अनशन जारी

AD

नुजिवीडू सीड्स और आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय का कृषि स्थिरता के लिए सहयोग

AD

तुमसर-मोहाड़ी में इतिहास की पुनरावृत्ति! विश्वास पुराना, नई घड़ी-नया समय

Jansansar News Desk

Leave a Comment