Jansansar
एडवांस्ड ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लीनिक
लाइफस्टाइल

सूरत में बालों और त्वचा की देखभाल अब आसान, गृह राज्य मंत्री के हाथों वेसू और पाल में एडवांस्ड ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लीनिक का उद्घाटन

सूरत, अप्रैल 2: आजकल बालों और त्वचा की समस्याएं आम हो गई हैं तो युवाओं से लेकर सभी आयुवर्ग में इसे लेकर जागरूकता भी देखने को मिल रही है। इस बीच सूरत में बाल और त्वचा की देखभाल करना और भी आसान हो गया है। क्योंकि देश के प्रमुख हेयर एंड स्किन क्लीनिक की सेवाएं अब सूरत में उपलब्ध हैं। चेन्नई के एडवांस ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लिनिक की शाखाओं की सूरत की वेसु और पाल – अडाजण क्षेत्र में शुरुआत हुई है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के कर कमलों से रविवार को ये दोनों क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।

विख्यात चेस्ट फिजिशियन एवं एलर्जी विशेषज्ञ डॉ. समीर गामी ने कहा कि आज लोग त्वचा की देखभाल और बालों की देखभाल के प्रति जागरूक हो गए हैं। लोग बालों और त्वचा की देखभाल से संबंधित समस्याओं के लिए हेयर एंड स्किन क्लीनिकों की ओर रुख कर रहे हैं।

दक्षिण भारत में वर्ष 2004 में स्थापित एडवांस्ड ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लिनिक की सेवाएं अब सूरत में भी उपलब्ध हैं। देश भर में 100 से अधिक सेंटरों के साथ एडवांस्ड ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लिनिक पहली बार गुजरात में सूरत के वेसु और अडाजण पाल में शुरू किया गया है। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के साथ एडवांस ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन के संस्थापक सरन वेलजी और संस्थापक सदस्य राजेश चंदनजी ने दोनों क्लीनिकों का उद्घाटन किया।

इस मौके पर तीन हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. इसके अलावा डॉ. समीर गामी ने कहा कि इसकी शुरुआत सूरत से हुई है और कंपनी की योजना भविष्य में गुजरात के सभी प्रमुख शहरों से लेकर तालुका स्तर तक क्लिनिक सेंटर शुरू करने की है। एडवांस ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लिनिक में उपलब्ध सेवाओं के बारे में कहा कि यहां स्किन टोंट, पिग्मेंटेशन सहित त्वचा संबंधी विभिन्न समस्याओं का इलाज किया जाएगा, बालों के झड़ने की रोकथाम के उपचार के साथ-साथ हेयर ट्रांसप्लांट उपचार भी यहां उपलब्ध होगा।

Related posts

गीतकार डॉ.अवनीश राही के जन्मदिवस पर उनके साथ एक खास साहित्यिक-यात्रा

Jansansar News Desk

सावन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Ravi Jekar

टेस्ट फॉर लाईफ ने लॉंच किया “New Age Atta” – आधुनिक जमाने का सेहतमंद विकल्प

Jansansar News Desk

सूरत की निर्माता चंदा पटेल बनीं कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म पोस्टर लॉन्च करने वाली शहर की पहली महिला फिल्ममेकर

हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा ।

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य का ईशा देओल ने किया लोकार्पण

Jansansar News Desk

Leave a Comment