Udhana: उधना दरवाजा पॉइंट के पास एक महिला राहदारी को ब्लड प्रेशर की वजह से चक्कर आया था। उसकी हालत लचक रही थी और पुलिस और महिला टीआरबी ने उसकी देखभाल की और जूस पिलाने के बाद 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया है और उसे अस्पताल भेज दिया गया है। यह मानवीय अभिगम का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसे सर्कल-9 रीजन-3 के पुलिस अधिकारी ने निभाया।