National News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कॉलेजों में जल्द ही ड्रेस कोड लागू होने वाला है। उच्च शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड लागू करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि ड्रेस कोड लागू करने से विद्यार्थियों में एकरूपता और समानता आएगी। उनका मानना है कि इससे किसी वर्ग को आपत्ति नहीं होगी। लेकिन इसी बीच, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस पूरे मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार हिजाब और बुर्खा को लेकर छींटाकशी करना चाहती है। इसको मध्यप्रदेश में पसंद नहीं किया जाएगा।