Jansansar
घर और काम में महिलाओं की भूमिका: भेदभाव की सोच कब बदलेगी?
लाइफस्टाइल

महिला और पुरुष की जिम्मेदारियाँ: समानता की जरूरत

समाज में महिलाओं और पुरुषों के काम को लेकर भेदभाव

समाज में महिलाओं के प्रति जिम्मेदारियों को लेकर जो सोच है, वह अक्सर भेदभावपूर्ण होती है। एक महिला को यह सिखाया जाता है कि उसे घर का काम, बच्चों की देखभाल, और ऑफिस की जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाना है। 20-22 साल की उम्र की लड़कियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे हर काम में निपुण हों और सभी चीजों को संभाल लें। लेकिन एक पुरुष को ऐसे किसी दबाव या अपेक्षाओं का सामना नहीं करना पड़ता। उसे घर के कामों में शामिल होना सिखाने या प्रेरित करने की बजाय उसे आराम करने और “थकान दूर करने” की सलाह दी जाती है।

एक महिला, चाहे वह ऑफिस में काम करती हो या न करती हो, उससे यह उम्मीद की जाती है कि वह घर और बच्चों की पूरी जिम्मेदारी लेगी। ऑफिस के काम के बाद भी घर और परिवार संभालना उसकी जिम्मेदारी मानी जाती है। यदि महिला कभी कहे कि वह थकी हुई है या उसे आराम चाहिए, तो उसे आलसी या कामचोर समझा जाता है। लोग उसकी थकान और भावनात्मक जरूरतों को अनदेखा कर देते हैं। वहीं, अगर पुरुष अपनी थकान का जिक्र करता है, तो उसे तुरंत सहानुभूति और आराम की सलाह दी जाती है।

यह भेदभाव महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। महिलाओं को “घर का काम तो करना ही पड़ता है” कहकर उनकी मेहनत को सामान्य बना दिया जाता है, जबकि पुरुषों के काम को अक्सर सराहा जाता है। महिलाओं को हर समय खुद को साबित करने का दबाव रहता है, लेकिन उनकी भावनाओं और थकान को समझने वाला कोई नहीं होता।

समाज को इस सोच को बदलने की सख्त जरूरत है। घर और परिवार की जिम्मेदारी सिर्फ महिला की नहीं, बल्कि पुरुष की भी उतनी ही होती है। पुरुषों को भी घर के कामों में शामिल होना चाहिए और महिलाओं के प्रयासों की सराहना करनी चाहिए। महिला का आराम करना और उसकी भावनाओं को समझना परिवार और समाज के लिए बेहतर भविष्य की नींव रख सकता है। बराबरी का सम्मान और जिम्मेदारी का साझा करना ही एक सशक्त समाज की पहचान है।

Related posts

सूरत की निर्माता चंदा पटेल बनीं कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म पोस्टर लॉन्च करने वाली शहर की पहली महिला फिल्ममेकर

हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा ।

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य का ईशा देओल ने किया लोकार्पण

Jansansar News Desk

मैक्स फ़ैशन ने लैक्मे फ़ैशन वीक में शानदार शुरुआत की, कल्कि केकलाँ रनवे पर छा गईं

Jansansar News Desk

सूरत में बालों और त्वचा की देखभाल अब आसान, गृह राज्य मंत्री के हाथों वेसू और पाल में एडवांस्ड ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लीनिक का उद्घाटन

Jansansar News Desk

“रुनक झुनक गणगौर” उत्सव का हुआ भव्य आयोजन

Jansansar News Desk

Leave a Comment