Jansansar
धर्म

आश्का यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित शहरी विस्तारमें रामोत्सव कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

रविवार 21 जनवरी की सुबह लाम्बेश्वर के दलपत चौक में कवि श्री दलपत राम की जयंती और अयोध्या में श्री राम के अवसर पर आश्का यूथ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा एक सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रामतोत्सव समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम में मेयर  प्रतिमाबेन जैन विशेष रूप से उपस्थित थीं। इस अवसर पर कालूपुर खड़िया क्षेत्र के कॉर्पोरेटर भी उपस्थित थे।

आश्का यूथ फाउंडेशन के संस्थापक श्री अल्पेशभाई ठक्कर के अनुसार, “जब देश में रामराज्य की स्थापना होने जा रही है तो आइए हम सब खुश होकर धर्म की पताका फहराएं और घर-घर रामोत्सव मनाएं।”

 

साथ ही जब भगवान राम का अयोध्या आगमन होने वाला है तो आश्का परिवार के लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और धर्म ध्वजा फहराकर आध्यात्मिक रैली का भी आयोजन किया गया था।

जयश्री राम के नारे के साथ जब रैली लांबेश्वर से हाजापटेल स्थित काला रामजी के मंदिर पहुंची तो पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

 

Related posts

स्वच्छता, पवित्रता, प्रसन्नता, स्वतंत्रता और असंगता, यही सच्चे साधु के पंचतत्व हैं: मोरारी बापू

Ravi Jekar

बेंगलुरु भगदड़ पीड़ितों को मोरारी बापू की श्रद्धांजलि और परिवारों को आर्थिक सहायता

Jansansar News Desk

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर – जहाँ अग्नि मौन में बोलती है, शांति में चमत्कार होता है, और शक्ति भीतर से जागती है

Jansansar News Desk

2035 से पहले रोगमुक्त भारत मिशन के तहत बाराबंकी में नई पहल– जहां कोई नहीं पहुंचा,वहां पहुंचेगा सेवा

आध्यात्म और भक्ति का महापर्व: तेरापंथ धर्मसंस्कृति के दीपस्तंभ वाव में आचार्य महाश्रमण जी की यात्रा

Jansansar News Desk

हांगकांग में राम नवमी के अवसर पर ‘विश्व सनातन धर्म दिवस’ की स्थापना

Jansansar News Desk

Leave a Comment