प्रोमो रन में 250 लोगों ने लिया हिस्सा
सूरत: वनबंधु परिषद एवं युवा टीम द्वारा हाफ मैराथन एकल रन 2.0 का आयोजन नौ फ़रवरी को किया जाएगा। एकल रन के इवेंट चेयरमैन श्रीनारायण पेड़ीवाल ने बताया की एकल रन में सूरत के अलावा देश के अनेकों राज्यों से लगभग छ: हज़ार धावक भाग लेंगे। यह मैराथन 21, 10, 5 और 3 कि. मी. श्रेणियों में होगी। गत वर्ष सम्पन्न हुए इस इवेंट में एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन के सभी मानकों को सफलता पूर्वक पूरा करने के कारण इसे ए.आई.एम.एस. सर्टिफाईड का दर्जा हासिल है। मैराथन का आयोजन “रन तो एजुकेट” की थीम पर किया जाएगा एवं इसके माध्यम से वनवासी गांवों में एकल विद्यालय ला संचालन किया जाएगा।
मैराथन के पूर्व रविवार को प्रोमो रन का आयोजन किया गया। जिसमे 250 लोगों ने हिस्सा लिया। प्रोमो रन में एकल अभियान द्वारा देश के वनवासी क्षेत्रों में चलाये जा रहे साक्षरता अभियान संदेश दिया एवं लोगों को एकल रन 2.0 में जुड़ने के लिये प्रेरित किया।