May 25, 2025
Jansansar
धर्म

विश्व हिन्दू परिषद् के धर्माचार्य महा मंडलेश्वर महाराज सुरत पधारे

सूरत की पावन धरा पर गोडादरा क्षेत्र में दिनेश टेक्सटाइल व अवध सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में  श्रीराम कथा और श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसी के तहत कथा के सातवे दिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष  परम पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के कृपापात्र  विश्व हिन्दू परिषद् के धर्माचार्य महा मंडलेश्वर श्री अखिलेश्वरानंद  जी महाराज कथा स्थली पर पधारने पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।

अयोध्या मे 22 जनवरी को भगवान श्रीरामल्ला के प्राण प्रतिस्था महोत्सव की तैयारी पूर्ण होने को है।अयोध्या नगरी वापस जैसे त्रेतायुग मे चलि गई हो,उस प्रकार से रोशनी से जगमगा उथी है। जिसे लेकर पूरे देश मे भी दीपावली पर्व जैसा माहौल बना हुआ है।हर कोई अपने प्रिय प्रभु श्रीराम को अपनी तरह से पूजने और उनके प्रति अपनी गहरी आस्था को व्यक्त कर रहा है। उसी विश्वास और आस्था के रुप मे बर्षो से अपना खुद का कपडे का कारोबार करके सुरत मे अपनी खुद की नई पहचान बनाने वाले दिनेश टेक्सटाइल उद्योग के मालिक दिनेश पाण्डेय ने अपने गोडादरा स्थित निवासस्थल पर दस दिवसीय भव्य राम कथा का आयोजन किया है। पांच जनवरी से शुरू हुई ईस राम कथा के वक्ता के रूप मे अयोध्या धाम से पधारे श्री गुरुदेव भगवान के मुखारविंद से अमृतमय कथा का रसपान हज़ारो की संख्या मे भक्त परिवार आनंद लेकर भगवान श्रीराम की भक्ति मे लिन बने हुए है।  उसी दौरान आज सातवे दिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष  परम पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के कृपापात्र रहे  विश्व हिन्दू परिषद् के धर्माचार्य महा मंडलेश्वर श्री अखिलेश्वरानंद  जी महाराज कथा मे सम्मिलित होने सुरत आ पंहुचे थे। जिनके पावन चरणो के सुरत भूमि पर पडते ही बरी सख्या मे लोगो की भिंड उमट परी थी।  उनके आशीर्वाद और उनके स्वागत मे सुरत दिनेश टेक्सटाइल के मालिक दिनेश पाण्डेयजी ने कोई कसर नही छोडी  थी। धार्मिक वृति और सदेव सबका कल्याण की ईच्छा रखने वाले दिनेश पाण्डेयजी भाव विभोर होकर अयोध्या से पधारे अपने गुरु महाराज को फूलमाला पहनाकर कथा मण्डप तक ले आये थे। वही दूसरी तरफ उनके सुरत पधारे होने की खबर पूरे सुरत शहर मे फेल जाने से बरी संख्या मे श्रद्धालु पंहुचे थे। साथ मे  टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े व्यापारी और ऊंचे पद पर सेवा बजा रहे अधिकारी भी श्रीराम कथा और श्री राम महायज्ञ मे सम्मिलित होने के लिए आ पंहुचे थे। जिन्होने श्रद्धालु परिवारो को कथा का रसपान करा रहे अयोध्या धाम से पधारे श्री गुरुदेव भगवान जी का आशीर्वाद लेकर उनको राम मंदिर जैसी ही हूबहू  सुंदर प्रतिमा अर्पित की।

आने वाली चौदह तारीख तक चलने वाली श्री राम कथा के तहत कामरेज विधानसभा के पूर्व विधायक श्री वि डी झालावादिया भी पूज्य महाराज श्री का स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किये ।ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी न्यूज सुरत

Related posts

आध्यात्म और भक्ति का महापर्व: तेरापंथ धर्मसंस्कृति के दीपस्तंभ वाव में आचार्य महाश्रमण जी की यात्रा

Jansansar News Desk

हांगकांग में राम नवमी के अवसर पर ‘विश्व सनातन धर्म दिवस’ की स्थापना

Jansansar News Desk

‘‘सांझी विरासत, सांझा प्रयास, सांझा उद्देश्य’’ के साथ संत छोटे जी फाउण्डेशन की हुई स्थापना

Ravi Jekar

3000 करोड़ की संपत्ति छोड़कर आध्यात्मिकता अपनाने वाले ‘Businessman Baba’ की प्रेरणादायक यात्रा – कुंभ मेला 2025 में बना आस्था का केंद्र

AD

बिजनेस की दुनिया से सनातन धर्म की ओर – ‘परम गुरु’ की नई राह

AD

वेदांत ने ‘घुमुरा’ उत्सव में कालाहांडी के युवा प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया

AD

Leave a Comment