Jansansar
लाइफस्टाइल

शांति और समृद्धि का समन्वय यानी बारडोली का अर्बन विलेज

मल्टी लेवल टैरेस गार्डन के साथ 4BHK लक्जरी बंगलो आपके घर के सपने को साकार करता है

 सूरत: यूनियन रियल्टी की शुरुआत साल 1985 में हुई थी, तब से यूनियन रियल्टी ने शहर के पॉश इलाकों को कवर करते हुए विशिष्ट आवासीय, कोमर्शियल और लक्जरी प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वैभव और उत्कृष्टता की दुनिया बनाने का प्रयास किया है। दो दशकों से अधिक समय से रियल एस्टेट में हमारी उपस्थिति ने हमें अपने ग्राहकों के लिए संपत्तियों का निर्माण करते हुए एक प्रतिष्ठित और भरोसेमंद रियल्टी कंपनी बनने का मानदंड स्थापित करने में मदद की है।

जीवन में हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो और जब यह घर उसके सपनों के मुताबिक हो तो बात ही कुछ ओर है। अब आपको अपने सपनों का घर देखने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। बारडोली का अर्बन विलेज इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। जहां आलीशान बंगलो वाले एनिमिटिस उत्तम श्रेणी के हैं।

अर्बन विलेज के डेवलपर, यूनियन ग्रुप के निदेशक सुनील जयंतीलाल शाह ने कहा कि अर्बन विलेज एक खूबसूरत परियोजना है जहां एक गांव में शहरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मल्टी लेवल टैरेस गार्डन के साथ 4BHK बंगलो हमारी और आपके परिवार की हर जरूरत को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि प्रोजेक्ट के अंदर एक विशाल क्लब हाउस के साथ नौ गेस्ट रूम भी बनाए जा रहे हैं। ताकि किसी के घर पर कोई कार्यक्रम हो तो मेहमानों को रहने में भी सुविधा मिल सके। साथ ही बंगलो का डिजाइन मशहूर आर्किटेक्ट ईश्वर गेही ने तैयार किया है। तो एक बार इस शहरी गांव की यात्रा करना न भूलें। क्योंकि यहां की मुलाकात से आपको यह अहसास होगा कि रहने के लिए ऐसी ही बेहतरीन जगह होनी चाहिए। इस प्रोजेक्ट के तहत बने सैंपल बंगले का उद्घाटन मनीषाबेन सुनील शाह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ईश्वरभाई परमार, बारडोली शुगर फैक्ट्री के उपाध्यक्ष भावेशभाई पटेल, दीपकभाई पटेल, सरदार एवं समीर भाई पटेल (यूएसए) उपस्थित थे।

Related posts

टेस्ट फॉर लाईफ ने लॉंच किया “New Age Atta” – आधुनिक जमाने का सेहतमंद विकल्प

Jansansar News Desk

सूरत की निर्माता चंदा पटेल बनीं कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म पोस्टर लॉन्च करने वाली शहर की पहली महिला फिल्ममेकर

हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा ।

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य का ईशा देओल ने किया लोकार्पण

Jansansar News Desk

मैक्स फ़ैशन ने लैक्मे फ़ैशन वीक में शानदार शुरुआत की, कल्कि केकलाँ रनवे पर छा गईं

Jansansar News Desk

सूरत में बालों और त्वचा की देखभाल अब आसान, गृह राज्य मंत्री के हाथों वेसू और पाल में एडवांस्ड ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लीनिक का उद्घाटन

Jansansar News Desk

Leave a Comment