Jansansar
हेल्थ & ब्यूटी

राँची की यह महिला ने दिया एक साथ पाँच बच्चों को जन्म

राँची: झारखंड के रांची के रिम्स में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया. जिसके बाद यह पूरे अस्पताल में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, चतरा जिले के इटखोरी के मलकपुर गांव की रहने वाली अनीता कुमारी ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. सभी नवजातों का वजन करीब एक किलोग्राम है। उसके बाद बच्चों को नियोनेटल वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

वहीं, डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे कम वजन के और प्री-मेच्योर थे। इनका जन्म 26-27 सप्ताह में होता है। उसके बाद देखभाल की जा रही है। शिशुओं को कम से कम एक महीने तक बहुत अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। सभी को स्वस्थ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

जबकि बच्चों की मां की हालत ठीक है। रिम्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘इतखोरी चतरा की एक महिला ने रिम्स के महिला एवं प्रसव विभाग में पांच बच्चों को जन्म दिया है. शिशुओं को एनआईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। डॉ. शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव हुआ।

आपको बता दें कि सभी नवजात शिशु नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती हैं। इन बच्चों का वजन सामान्य से काफी कम है। रिम्स ने बताया कि इन बच्चों की मां चतरा के इटखोरी की रहने वाली है. जच्चा-बच्चा दोनों अब स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की एक टीम मां और बच्चों की निगरानी कर रही है।

इसी बीच रांची रिम्स से एक मरीज के कूदकर मौत की खबर भी सामने आई. मरीज लक्ष्मण राम तीसरी मंजिल के वार्ड में भर्ती था और उसी वार्ड में खिड़की से कूद गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Related posts

वेदांत एल्युमिनियम ने कालाहांडी में ‘स्वर्ण प्राशन’ अभियान को बढ़ावा दिया

Jansansar News Desk

वेसू स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर: विकास सप्ताह के तहत मानवता की सेवा का सशक्त कदम

Jansansar News Desk

गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) ने स्तन कैंसर जागरूकता माह और विश्व धर्मशाला एवं प्रशामक देखभाल दिवस मनाया

Jansansar News Desk

घुटने के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. मनु शर्मा ने गुजरात को दिलवाया राष्ट्रीय सम्मान

Jansansar News Desk

वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स, राजकोट के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हार्ट अटैक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई

Jansansar News Desk

डॉ. चिराग केवड़िया की SG IVF & Women’s Care की नई शाखा का सरथाना में उद्घाटन

Jansansar News Desk

Leave a Comment