Jansansar
Some girls, while smoking cigarettes or drinking alcohol, say that if boys can drink then why can't we.
जुर्म

कुछ लड़कियां सिगरेट पीते हुए या शराब पीकर ये कहती है कि जब लड़के पी सकते है तो हम क्यों नहीं.

उन्ही लड़कियों से हम कहना चाहते हैं.

लड़कों की बुरी आदते आप अपना रही हो अच्छी बात है, लेकिन कभी अच्छी आदते भी अपना लिया करो.

1)रास्ते में कोई लड़की अगर गाड़ी से गिर जाये तो सबसे पहले लड़के ही उसकी मदद करते है,लेकिन अगर कोई लड़का गिर जाये तो कोई भी लड़की उसकी मदद नहीं करती.

2) लड़कियों को लड़के रास्ते में लिफ्ट दे देते है मगर, लड़कियां लडको को कभी भी लिफ्ट नहीं देती हैं.

3)पुरुष लडकियों के लिए मोमबत्ती मार्च में बहुतायत में शामिल होते है लेकिन लडकिया पुरुषो के हक़ के लिए कभी शामिल नहीं होती. यदि कोई पुरुष किसी स्त्री द्वारा झूठे आरोपों से प्रताड़ित होता है तो महिलाएं उल्टा उपहास उड़ाती हैं.

4)पति अपनी पत्नी को तलाक के बाद भरण पोषण देता है,क्यों न पत्नी भी दिया करे.

5) भीड़ में जब कोई लड़की किसी लड़के को पीट देती है तो बाकी लोग भी लड़के को ही दोषी मानते है,उसी प्रकार जब कोई लड़का किसी लड़की को पीटे तो लड़कियों को चाहिए की वो भी लड़की को पीट दे.

क्योंकि. ये सब काम जब लड़के कर सकते है तो लड़कियां क्यों नहीं?

Related posts

इजराइली हमले में बेरूत की इमारतें जल उठीं; दो की मौत, नौ घायल | इजराइल बनाम हिजबुल्लाह

Jansansar News Desk

सूरत सिविल अस्पताल में मरीज के पास से निकला रेम्बो चाकू: पुलिसकर्मी ने जान जोखिम में डालकर स्थिति को संभाला

Jansansar News Desk

Leave a Comment