Jansansar
लाइफस्टाइल

श्रीयम पावर एंड स्टील इंडस्ट्रीज, गांधीधाम को “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2023” से सम्मानित किया गया

देश में जानी-मानी एवं अग्रणी स्टील बार उत्पादक श्रीयम पावर एंड स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SPSIL) को नेशनल स्टील टीएमटी बार्स के उत्पादन के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया है।
देश में ऊर्जा संरक्षण में अनुकरणीय प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रति वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया जाता है। श्रीयम पावर एंड स्टील इंडस्ट्रीज को गौण/द्वितीयक स्टील क्षेत्र में पुरस्कार के लिए चुना गया था और यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वालों में एकमात्र स्टील उत्पादक कंपनी थी।

भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में श्रीयम पावर एंड स्टील इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री देवेश खंडेलवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह और विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल भी उपस्थित थे।

इस संदर्भ में श्री खंडेलवाल ने कहा कि, “माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त करके हम गौरवान्वित हैं। यह पुरस्कार पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने और ऊर्जा संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है। मैं इस मान्यता के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करता हूं और श्रीयम पावर एंड स्टील इंडस्ट्रीज की पूरी टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रदान किए जाते हैं और ऊर्जा कार्यक्षमता और संरक्षण को बढ़ावा देते हैं। इस पुरस्कार के लिए 21 क्षेत्रों की पांच श्रेणियों में कुल 516 आवेदन प्राप्त हुए थे।

उल्लेखनीय है कि, श्रीयम पावर एंड स्टील इंडस्ट्रीज को हाल ही में अपने नेशनल स्टील टीएमटी बार के लिए गुजरात की पहली ग्रीन प्रो सर्टिफाइड(प्रमाणित) कंपनी के रूप में मान्यता दी गई थी। सीआईआई-ग्रीन प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज काउंसिल द्वारा प्रदान किया गया प्रमाणन अपने उत्पाद की गुणवत्ता में उच्चतम पर्यावरण मानकों को पूर्ण करने के लिए नेशनल टीएमटी के प्रति समर्पण की पुष्टि करता है।

Related posts

गीतकार डॉ.अवनीश राही के जन्मदिवस पर उनके साथ एक खास साहित्यिक-यात्रा

Jansansar News Desk

सावन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Ravi Jekar

टेस्ट फॉर लाईफ ने लॉंच किया “New Age Atta” – आधुनिक जमाने का सेहतमंद विकल्प

Jansansar News Desk

सूरत की निर्माता चंदा पटेल बनीं कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म पोस्टर लॉन्च करने वाली शहर की पहली महिला फिल्ममेकर

हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा ।

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य का ईशा देओल ने किया लोकार्पण

Jansansar News Desk

Leave a Comment