Jansansar
राष्ट्रिय समाचार

नीलू, रविवार को तो तेरी छुट्टी होती है, फिर कहां से आ रही है? पिछले रविवार भी मैंने देखा था कि सुबह-सुबह भाग रही थी।” रीना ने अपनी पड़ोसन नीलू से पूछा।

“कुछ खास नहीं, मैं हर इतवार को महिला वृद्धाश्रम जाती हूं।” नीलू ने जवाब दिया।

“भगवान न करे कोई रिश्तेदार वहां जाए।” नीलू ने आसमान की तरफ हाथ जोड़ते हुए ठंडी आवाज में कहा।

“फिर रिश्तेदार नहीं है तो रोज-रोज क्यों जाती है?” रीना ने फिर सवाल किया।

“अब तो समझो रिश्तेदार ही हैं।” “क्या मतलब?” रीना ने माथे पर बल डालते हुए पूछा।

“मेरी मैडम अक्सर महिला वृद्धाश्रम जाती है। उन महिलाओं को कुछ खाने का या पहनने ओढ़ने का सामान देकर आती है। इसी साल जनवरी में हम, जब वृद्धाश्रम उन महिलाओं को गरम शॉल बांटने गए। तो सभी महिलाओं ने ले ली। परंतु एक संभ्रांत सी वृद्ध महिला ने शाल लेने से इनकार किया और साक्षी मैडम की बाह पकड़ कर कमरे की तरफ ले जाते हुए कहने लगी, ‘आप प्लीज मेरे साथ आएं, सिर्फ 5 मिनट के लिए।’

एक अजीब सी कशिश थी उसके कहने और ले जाने में। हम दोनों ही उसके साथ चल दीं। कमरे में जाकर उसने अपने बेड के नीचे से एक बड़ा सा ट्रक निकालकर खोला तो हमने देखा उसमें ढेरों गरम बहुत सुंदर नई शॉल रखी थी। उसका नाम माधुरी है। वह कहने लगी, ‘मेरे पास कपड़ों की कोई कमी नहीं। अगर बेटा दे सकती है तो कभी-कभी थोड़ा समय मुझे दे दिया कर।’ साक्षी मैडम एकदम बोलीं, ‘क्या मतलब समय से?’ माधुरी ने कहा, ‘मुझसे कभी-कभी बात कर लिया कर। आ सको तो, तुम्हारा बहुत एहसान बेटा, नहीं तो फोन पर ही बात कर लिया कर। मुझे भी लगे कि मेरा कोई है, मुझसे मिलने आने वाला, बात करने वाला।’ वह कहकर चुप हो गई और एक आस के साथ मैडम को देखने लगी। मैं अपने आंसुओं को बड़ी मुश्किल से रोक पाई। मैं जो हमेशा यह सोच-सोच कर दुखी होती थी कि भगवान ने मेरे को तो इतना पैसा नहीं दिया कि कुछ दान कर सकूं। माधुरी देवी की इस बात ने एक पल में मुझे राहत दे दी।” नीलू जो लगातार रीना को बता रही थी, उसे रीना ने बीच में ही टोका, “वह कैसे?”

“अब मैं हर इतवार सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक अपना समय महिला वृद्धाश्रम में बिताती हूं, उन महिलाओं के साथ, खासकर माधुरी देवी के साथ।” नीलू की आवाज में एक अजीब सी खुशी और सुकून था।

Related posts

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुरभि गौशाला में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Jansansar News Desk

आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते: गृह मंत्री अमित शाह ने पाक के साथ बातचीत की संभावना को खारिज किया

Jansansar News Desk

केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने तेलंगाना में बाढ़ का जायजा लिया खम्मम में हवाई सर्वेक्षण किया

Jansansar News Desk

विदेश मंत्री जयशंकर का बयान: भूमध्यसागरीय देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए संकल्पित

Jansansar News Desk

भारतीय-फ्रांसीसी नौसेनाओं ने भूमध्य सागर में द्विपक्षीय अभ्यास वरुण 2024 किया

Jansansar News Desk

अमित शाह का बयान: अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है, वापस नहीं आएगा

Jansansar News Desk

Leave a Comment