Jansansar
प्रादेशिक

राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह: AM/NS India शहर की आपातकालीन सेवाओं को सहयोग करने के लिए तैयार

हजीरा-सूरत, अप्रैल 15, 2025: विश्व की दो अग्रणी इस्पात उत्पादक कंपनियों – आर्सेलरमित्तल और निप्पॉन स्टील – के संयुक्त उपक्रम आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (AM/NS India) न केवल सूरत के आर्थिक विकास में एक बड़ी औद्योगिक कंपनी के रूप में योगदान दे रही है, बल्कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक जिम्मेदार भागीदार की भूमिका भी निभा रही है।

सूरत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र माने जाने वाले हजीरा में स्थापित AM/NS India ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ सार्वजनिक सुरक्षा की जिम्मेदारी को भी महत्व दिया है और हजीरा क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए हजीरा एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (HADA) के साथ निकटता से कार्य किया है।

हजीरा क्षेत्र में उद्योगों का तीव्र विकास हो रहा है, जिसके साथ आपातकालीन तैयारियों में चुनौतियाँ भी बढ़ रही हैं। AM/NS India अपनी फायर सर्विस टीम के साथ कंपनी और हजीरा क्षेत्र के साथ-साथ शहर की आपातकालीन व्यवस्था में मदद कर रही है।

कुछ समय पूर्व सूरत के शिव-शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग के दौरान, AM/NS India की फायर सर्विस टीम ने सूरत फायर विभाग और अन्य उद्योगों की टीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आग बुझाने में सहायता की थी। इस आग को बुझाने में लगभग 30 घंटे का लंबा समय लगा था, जिसमें हजीरा की सभी बड़ी औद्योगिक कंपनियों की फायर टीमें मिलकर कार्यरत थीं।

पिछले 15 महीनों में हजीरा और इसके आस-पास के क्षेत्रों में लगभग 15 आग की घटनाएं हुई हैं। प्रत्येक अवसर पर AM/NS India की फायर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सूरत फायर विभाग तथा अन्य विभागों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में हिस्सा लिया।

पिछले महीनों में AM/NS India की फायर टीम ने कई आपातकालीन परिस्थितियों में लगातार प्रशासन को समर्थन देने का प्रयास किया है। 24 फरवरी 2024 को हजीरा गांव के पास एक डम्पर एक अन्य वाहन से टकरा गया था, उस समय AM/NS India की फायर टीम ने SMC और GAIL की टीम के साथ मिलकर ड्राइवर को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से सुरक्षित निकालने और तत्काल इलाज उपलब्ध कराने में सहायता की थी।

इसी प्रकार, 20 मार्च 2025 को जलदेवी सर्कल, हजीरा के पास टैंकर और ट्रेलर के बीच हुए दुर्घटना में ड्राइवर को सुरक्षित निकालकर समय पर अस्पताल पहुंचाया गया था।

इसके अतिरिक्त, 22 मार्च को पोर्ट गेट, हजीरा के सामने LPG गैस कटिंग सेट में लगी आग को टीम ने तुरंत नियंत्रण में लिया और सिलेंडर फटने की संभावनाओं को टाल दिया।

संतोष मुंधड़ा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रोजेक्ट्स – हजीरा एवं डिप्टी CTO, AM/NS India ने कहा,
“AM/NS India में सुरक्षा सर्वोपरि है और यह सभी के लिए आवश्यक है। सूरत हमारा घर है और सार्वजनिक सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी एवं कर्तव्य है। चाहे दुर्घटनाओं में फंसे लोगों को बचाने का मामला हो या आग जैसी घटनाओं को रोकने का – हमारी फायर टीम ने अहम भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के माध्यम से हमें उनका आभार व्यक्त करने का एक उचित अवसर प्राप्त हुआ है।”

AM/NS India 14 से 20 अप्रैल 2025 तक राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह मना रही है, जिसके दौरान अपनी फायर टीम के मेहनती सदस्यों और कर्तव्य के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हजीरा में आयोजित हो रहे फायर सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है – जैसे कि समूह प्रतियोगिताएं, अग्नि सुरक्षा विषयक ऑनलाइन क्विज़, स्कूल के बच्चों के लिए अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी और बड़े पैमाने पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का समावेश किया गया।

ये सभी प्रयास AM/NS India की स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और कल्याण के लिए निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।

Related posts

जब सेवा बन जाए उद्देश्य तब बनता है ओज़ोन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट जैसा बदलाव

Jansansar News Desk

वेदांत का ‘प्रकल्पा आरोगम’ ग्रामीण ओडिशा में कैंसर की जांच को बढ़ावा दिया

Ravi Jekar

1-OAK के लक्ज़री रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट Eden@1 की धमाकेदार सफलता, 15 दिनों में सभी यूनिट्स बिकीं

AD

WCCA अवार्ड्स: महिलाओं की प्रेरणादायी कोचिंग और मार्गदर्शन को सलाम

Ravi Jekar

जैतीपुर में निवेश का सुनहरा अवसर: तेजी से बढ़ती जमीन की कीमतें

AD

बॅकरोज परफ्यूम्स एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. ने भिवंडी के गोदाम में आग की घटना पर जानकारी दी

Ravi Jekar

Leave a Comment