Jansansar
Dr. Avneesh Rahi
लाइफस्टाइल

“विश्व हिन्दी दिवस” पर भारत विभूषण गीतकार डॉ.अवनीश को राष्ट्रीय पुरस्कार

भारत विभूषण डॉ. अवनीश राही “गीत- गंधर्व” साहित्य सम्मान-2025 से सम्मानित

10 जनवरी “विश्व हिन्दी दिवस” पर दुनिया भर में हिन्दी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के तौर पर स्थापित करने के उद्देश्य से संकल्पित “दा आर्टिस्ट टाॅक्स संस्थान” ने हर वर्ष की भाँति राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिन्दी विद्वानों, मनीषियों, साहित्यकारों व शिक्षाविदों को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित “लोक कला मंच” ऑडिटोरियम में किया, जिसमे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलमकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार गीतकार डॉ.अवनीश राही ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर भारत विभूषण गीतकार डॉ.अवनीश राही को उनके बॉलीवुड में लिखे तमाम गीतों के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी साहित्यिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ज्वलंत मुद्दों पर कलम चलाकर जो साहित्य के माध्यम से विश्व पटल पर सामाजिक समरसता का अलख जगाए रखा है उनके अतुलनीय योगदान हेतु उन्हें आज विश्व हिंदी दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार “गीत गंधर्व साहित्य सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार शिवम ठाकुर राष्ट्रीय शूटर (टीम इण्डिया), गौरव किशोर शर्मा (न्यूज इण्डिया) व संस्थान के फाउंडर राजेश राय सहित अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से गीतकार डॉ.अवनीश राही को मेडल, गीत गंधर्व साहित्य सम्मान, स्मृति-चिन्ह व ताम्र-पत्र के साथ शाॅल उढाकर सम्मानित किया। डा. राही ने कहा कि गीत-गंधर्व साहित्य सम्मान जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति समर्पण को प्रमाणित करते हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, बिहार और अरुणाचल प्रदेश के तामाम हिंदी साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया।

Related posts

टेस्ट फॉर लाईफ ने लॉंच किया “New Age Atta” – आधुनिक जमाने का सेहतमंद विकल्प

Jansansar News Desk

सूरत की निर्माता चंदा पटेल बनीं कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म पोस्टर लॉन्च करने वाली शहर की पहली महिला फिल्ममेकर

हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा ।

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य का ईशा देओल ने किया लोकार्पण

Jansansar News Desk

मैक्स फ़ैशन ने लैक्मे फ़ैशन वीक में शानदार शुरुआत की, कल्कि केकलाँ रनवे पर छा गईं

Jansansar News Desk

सूरत में बालों और त्वचा की देखभाल अब आसान, गृह राज्य मंत्री के हाथों वेसू और पाल में एडवांस्ड ग्रो हेयर एंड ग्लो स्किन क्लीनिक का उद्घाटन

Jansansar News Desk

Leave a Comment