Jansansar
मनोरंजन

फ़िल्म “द लीगेसी ऑफ महावीर” में महावीर स्वामी की जीवन यात्रा के प्रमुख पड़ाव नज़र आएंगे, ट्रेलर रिलीज

फ़िल्म “द लीगेसी ऑफ महावीर”  ट्रेलर रिलीज

भव्य सेट, महलों और राजसी वेशभूषा से सारी पीरियड ड्रामा लिगेसी ऑफ महावीरमें पेश की जाएंगी महावीर जैन की शिक्षाएं, 27 अक्टूबर को होगी रिलीज़ 

महाभारत फ़ेम सुरेंद्र पाल सिंह एक दिलचस्प किरदार में दिखाई देंगे

“द लिगेसी ऑफ महावीर” आध्यात्मिकता, अटूट विश्वास और बीते युग की घटनाओं की एक सिनेमाई यात्रा है। फ़िल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो शानदार महलों के साथ प्राचीन काल की दुनिया की एक झलक प्रस्तुत करता है, जिसमें आश्चर्यजनक दृश्य, सम्मोहक कहानी और बेहतरीन अभिनय एक साथ देख सकते हैं। महाभारत फेम वरिष्ठ अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह फ़िल्म में राज दुर्लभ सिंह का किरदार निभा रहे हैं। क़रीब एक हज़ार साल पुराने जैन धर्म की शुरूआत बड़े संघर्ष से हुई थी, ट्रेलर में प्रभावशाली संवाद कहानी को असरदार बनाते हैं।

फ़िल्म के ट्रेलर में एक प्राचीन, भव्य सेटिंग है, जो हमें बहुत पुराने समय में ले जाती है। शाही महलों और  वेशभूषा के साथ, सिनेमैटोग्राफी उस युग की भव्यता को दर्शाती है। ट्रेलर में हमें उन प्रमुख किरदारों से परिचित कराया जाता है जो इस मास्टरपीस यात्रा में दर्शकों के लिए कहानी को प्रस्तुत करेंगे।

कुछ अद्भुत क्षणों से लेकर गहन आध्यात्मिक बातों के दृश्यों तक हमें ट्रेलर भावनाओं के एक सफर पर ले जाता है, अच्छाई और बुराई के बीच टकराव को मनोरंजन के साथ जीवंत किया गया है, जो एक एक्शन से भरपूर कहानी नज़र आती है और जो दर्शकों को एक लम्बे समय के बाद पर्दे पर देखने को मिलेगा।

“द लिगेसी ऑफ महावीर” के ट्रेलर में हम वर्धमान सूरी के जीवन परिवर्तन को देखते हैं क्योंकि वह उच्च ज्ञान प्राप्त करने के लिए दुनिया की सुख-सुविधाओं से दूर होकर आत्म-खोज के रास्ते पर आगे बढ़ते हैं। प्रभावी संवादों के साथ उनकी यात्रा आकर्षक है  जो ज्ञान और गहरी दार्शनिक शिक्षाओं की ओर इशारा करती है।

द लिगेसी ऑफ महावीर सिर्फ़ एक पीरियड या कास्ट्युम ड्रामा से अलग हटकर एक शानदार कहानी को महावीर जैन जी की शिक्षाओं के साथ प्रस्तुत करती है।

महावीर टॉकीज़ के बैनर तले बनी फ़िल्म अभिषेक मालू द्वारा निर्मित है और विवेक सुधींद्र कुलश्रेष्ठ प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। इस  फ़िल्म की कहानी को  जैन धर्म की उत्कृष्टता  को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। प्रदीप पी. जाधव और विवेक अय्यर फ़िल्म के  निर्देशक हैं और प्रशांत बेबर ने पटकथा लिखी है। विवियन रिचर्ड और विपिन पटवा का मनमोहक संगीत है फ़िल्म में कैलाश खेर, दिव्य कुमार और जावेद अली की मनमोहक आवाज़ें हैं।

फ़िल्म के बारे में विवेक सुधींद्र कुलश्रेष्ठ (प्रोजेक्ट हेड) बताते  हैं “फ़िल्म में ड्रामा के साथ ही जैन धर्म की आध्यात्मिकता और अनुशासित संस्कृति को दर्शक अनुभव कर पाएँगे। फ़िल्म का संगीत  सारेगामा ने जारी किया है। द लिगेसी ऑफ महावीर 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Trailer link : https://www.youtube.com/watch?v=H2YigDh63b4&t=3s

 

Related posts

गीतकार डॉ.अवनीश राही को “चंदबरदाई गीत ॠषि” की उपाधि देंगे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री

Jansansar News Desk

Bela: Gujarati Urban Film: गुजराती सिनेमा में नारी सशक्तिकरण का शंखनाद

Jansansar News Desk

मुंबई से गूंजती भावनाओं की आवाज़ – कवि योगेश घोले

Jansansar News Desk

नवरत्न म्यूज़िक: एक उभरता हुआ म्यूज़िक लेबल

Ravi Jekar

हुनर एवं उत्साह का महाकुंभ कार्निवाल 2025

Jansansar News Desk

निर्देशक केडी संधू की फिल्म ‘ब्लाइंडसीडेड’ 14 मार्च को रिलीज होगी

AD

Leave a Comment