रविवार को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 24 को महाप्रसादी का आयोजन
सूरत। नवरात्रि के पावन अवसर पर डिंडोली कराड़वा रोड की साई विला रेजिडेंसी में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री लक्ष्मी प्रपन्न प. पू.श्री जियर स्वामी के कृपा पात्र शिष्य कथा वाचक श्री विजय कौशल जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा की रसधार बहेगी।
साई विला रेजिडेंसी परिवार की ओर से आयोजित श्री रामकथा का प्रारंभ रविवार से होगा और 23 अक्टूबर को कथा का समापन होगा। इससे पहले रविवार सुबह 9 बजे क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक महाप्रसादि का आयोजन किया गया है। साई विला रेजिडेंसी परिवार की ओर से सभी भक्तों को कथा श्रवण के लिए हार्दिक आमंत्रण दिया गया है।