Jansansar
हेल्थ & ब्यूटी

डॉ.हर्षमीत अरोड़ा को विश्व रतन सम्मान से सम्मानित किया गया

दिल्ली की विख्यात डाइटिशियन डॉक्टर हर्षमीत अरोड़ा को हाल ही में वर्थीवैलनेस फाउंडेशन की तरफ से दिनांक 28/04/2024 विश्व रतन सम्मान से सम्मानित किया गया.

आप को बता दे की वैसे हर्षमीत अरोड़ा को काफी अस्पतालों और संस्थाओं से उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.

हाल ही में आयोजित हुए वर्थीवैलनेस फाउंडेशन के सम्मान समारोह में उनके कार्यों के लिए उन्हें विश्व रतन सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया .

आपको बता दें कि डॉक्टर हर्षमीत अरोड़ा डाइटिशियन होने के साथ-साथ न्यूट्रिशन और साइकोलॉजिस्ट भी है

जो दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी हेल्दी ग्रेसफुल लाइफ स्टाइल की सहायता से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं.

डॉ हर्षमीत अरोड़ा का कहना है की जीवन मे चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना आए हमें अपने लक्ष्य की और बढ़ते रहना चाइए क्योंकि लक्ष्य अगर आप का उचित है तो आप को कामयाबी जरूर मिलेगी बस आप को निस्वार्थ भाव से उसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा…

हर्षमीत अरोड़ा का जन्म 16 जनवरी 1991 मे हुआ

उन्होने अपनी MSc in Nutritionist and Dietetics, University of Delhi (DU) से पूरी की

हर्षमीत ने दिल्ली के बड़े बड़े हॉस्पिटल मे अपनी सेवाएं प्रदान की… जिसके बाद उन्होने हेल्दी ग्रेसफुल लाइफस्टाइल नाम से वेट लॉस कंपनी का शुभारंभ किया और वर्तमान में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं…

हर्षमीत अरोड़ा ने अपनी सेवाएं काफी बॉलीवुड और टीवी आर्टिस्ट को भी दी है और उनके कार्य की प्रशंसा उन सभी ने की है….

हर्षमीत सिर्फ भारत देश मे ही नही अपितु वर्ल्ड वाइड अपनी सेवा दे रही है…. हाल ही मे उन्हें अपने कार्यों के लिए एक मैगजीन में भी जोड़ा गया है भारत देश के बेस्ट डाइटिशियन में हर्षमीत अरोड़ा का नाम है

 

Related posts

रोग मुक्त भारत मिशन 2035: डॉ. दिव्यांशु पटेल की अनूठी नि:शुल्क स्वास्थ्य पहल

Jansansar News Desk

शासकीय दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, छत्रपति संभाजीनगर को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान मिलने का गौरव!

Jansansar News Desk

AM/NS इंडिया द्वारा गांधीधाम में मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू, स्वास्थ्य सेवा को बनाया अधिक अनुकूल

Ravi Jekar

लाइफटाइम निःशुल्क ओपीडी एवं ऑनलाइन परामर्श सेवा – गरीब व ज़रूरतमंदों के लिए समर्पित

Jansansar News Desk

पेट रोगियों के लिए वडोदरा में नि:शुल्क मेगा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, 15 जून को होगा आयोजन

डॉ. किरण प्रभाकर रिबेलो ने रचा चिकित्सा इतिहास: 1.9 किलोग्राम की सबसे बड़ी लिपोमा सफलतापूर्वक हटाई

Leave a Comment