Jansansar
जहां कोई नहीं पहुंचा,वहां पहुंचेगा सेवा
धर्म

2035 से पहले रोगमुक्त भारत मिशन के तहत बाराबंकी में नई पहल– जहां कोई नहीं पहुंचा,वहां पहुंचेगा सेवा

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), जून 7: Late Sushma Devi Foundation के चेयरमैन डॉ. दिव्यांशु पटेल ने आज से एक विशेष जन-सेवा स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य है — “जहां ज़रूरत है, वहां सेवा पहुंचाना, चाहे रास्ता हो या ना हो।”
यह ऐतिहासिक मिशन 7 जून से 8 अगस्त 2025 तक चलेगा और बाराबंकी के सबसे पिछड़े, दूरदराज़ और नदी किनारे बसे इलाकों, खासकर घाघरा नदी के किनारे की गरीब बस्तियों को कवर करेगा।

सेवा के केंद्र में हैं:

गर्भवती महिलाएं,बीमार ग्रामीण,छोटे बच्चे,बुजुर्ग व दिव्यांग जन
मिशन की खास बातें:

● 100% निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श
● बीमारियों की पहचान व रोकथाम पर मार्गदर्शन
● ज़रूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराना

डॉ. दिव्यांशु पटेल का संकल्प:
हम वहीं जाएंगे जहां ज़रूरत है, न कि जहां सुविधा है।”
यह जनकल्याणकारी सेवा Late Sushma Devi Foundation द्वारा पूर्णतः निःशुल्क चलाई जा रही है।
आयोजनकर्ता – Dr.Divyanshu Patel (Chairman ), Dr. Maya Patel (Director), Late Sushma Devi Foundation
जन-जन तक पहुंचाएं ये खबर, क्योंकि अब सेवा निकली है उन गलियों में, जहां कभी कोई उम्मीद नहीं पहुंची थी।

Related posts

आचार्य सुधांशु जी महाराज ने डॉ. अभिषेक वर्मा को प्रदान की ‘गौ रक्षक’ की उपाधि

Ravi Jekar

मानस रामरक्षा।। “दिन-९” दिनांक-१७अगस्त कथा क्रमांक-९६१

Ravi Jekar

कल्याण में “आध्यात्म रत्न सम्मान” में डॉ. वैदेही तामण ने संतों और सेवकों को सम्मानित किया।

Ravi Jekar

स्वच्छता, पवित्रता, प्रसन्नता, स्वतंत्रता और असंगता, यही सच्चे साधु के पंचतत्व हैं: मोरारी बापू

Ravi Jekar

बेंगलुरु भगदड़ पीड़ितों को मोरारी बापू की श्रद्धांजलि और परिवारों को आर्थिक सहायता

Jansansar News Desk

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर – जहाँ अग्नि मौन में बोलती है, शांति में चमत्कार होता है, और शक्ति भीतर से जागती है

Jansansar News Desk

Leave a Comment