Jansansar
धर्म

श्रीमती श्यामा चतुवेर्दी और पंडित रमाकान्त चतुवेर्दी की मुख्य यजमान भूमिका में श्री राम कथा सफलतापूर्वक संपन्न हुई

श्री तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य परम पूज्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के स्वमुखारविंद, श्री रामकथा सुनने का अलौकिक आनंद, रमाकांत चतुर्वेदी परिवार द्वारा अहमदाबाद को दिया गया यह अवसर जीवन भर याद रहेगा।

श्रीराम कथा समापन के दिन परम पूज्य स्वामीजी ने 9 दिवसीय कथा में प्रत्येक दिन की कथा को भगवान की 16 कलाओं से जोड़ा और सिद्ध किया कि रामजी 16 कलाओं के अवतार हैं। श्री राम भगवान के 16 कलाओं और सुंदरकांड में सुंदर शब्द का उल्लेख 8 बार हुआ है इसलिए सुंदरकांड का पाठ 24 घंटों के ८ प्रहरो में से किसी भी प्रहर  में किया जा सकता है। समापन दिवस पर स्वामीश्री ने रामराज्य अभिषेक महोत्सव मनाया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मोबाइल पर टॉर्च की रोशनी में दिवा महाआरती के दर्शन किये.

श्री राम कथा आयोजन के प्रवक्ता श्री हिरेन भट्ट का कहना है कि इस राम कथा के सफल आयोजन में कड़ी मेहनत करने वाले तन मन और धन से जुड़े राघव सेवा समिति के सभी सदस्य, अतिथियों, संतों, सुरक्षा कर्मियों

तथा आयोजन  में सहभागी  प्रत्येक संस्था एवं व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया तथा श्री रामदरबार का फोटो-फ्रेम, राम अंकित घड़ी, शॉल एवं प्रसाद भेंट कर स्वयं को धन्य महसूस किया।

समापन के बाद भंडारे में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन किया।

Related posts

आचार्य सुधांशु जी महाराज ने डॉ. अभिषेक वर्मा को प्रदान की ‘गौ रक्षक’ की उपाधि

Ravi Jekar

मानस रामरक्षा।। “दिन-९” दिनांक-१७अगस्त कथा क्रमांक-९६१

Ravi Jekar

कल्याण में “आध्यात्म रत्न सम्मान” में डॉ. वैदेही तामण ने संतों और सेवकों को सम्मानित किया।

Ravi Jekar

स्वच्छता, पवित्रता, प्रसन्नता, स्वतंत्रता और असंगता, यही सच्चे साधु के पंचतत्व हैं: मोरारी बापू

Ravi Jekar

बेंगलुरु भगदड़ पीड़ितों को मोरारी बापू की श्रद्धांजलि और परिवारों को आर्थिक सहायता

Jansansar News Desk

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर – जहाँ अग्नि मौन में बोलती है, शांति में चमत्कार होता है, और शक्ति भीतर से जागती है

Jansansar News Desk

Leave a Comment