Jansansar
धर्म

भावनगर स्थित YatraDham.Org अयोध्या में श्रमदान करेगा।

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है। इसके साथ ही गुजरात के भावनगर स्थित धार्मिक पर्यटन कंपनी YatraDham.Org, हनुमान महायज्ञ के तकनीकी पहलू को संभाल रही है। अब जबकि हर कोई अयोध्या के लिए अपने और से दान की आहुति दे रहा है, YatraDham.Org भी अपने श्रमदान के माध्यम से इस महान यज्ञ में अपनी आहुति दे रहा है। जिसके लिए 90 दिन से ज्यादा दिन-रात काम कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी एक ऐतिहासिक घटना होगी कि इतने बड़े धार्मिक आयोजन की सारी व्यवस्थाएं ऑनलाइन की जा रही हैं। यजमान, पुरोहीतजी, यज्ञ कुंड से लेकर आवास तक की व्यवस्था इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी। हाल ही में अयोध्या में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भारत न केवल तीर्थस्थल मे बल्कि डिजिटल क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है, तो YatraDham.Org इन दोनों के संयोजन का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रदान करता है। YatraDham.Org 2016 से लगातार धार्मिक स्थलों पर धर्मशाला और पूजा बुकिंग की ऑनलाइन सेवा प्रदान कर रहा है। यह भावनगर शहर और गुजरात राज्य के लिए गर्व की बात है कि YatraDham.Org ऐसे ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने जा रहा है।
इस राम मंदिर के निर्माण में अपना प्रमुख योगदान देने वाले जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्यजी की 75वे जन्मदिन के अवसर पर, 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अष्टोत्तर सहस्र 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है। इस समय अमृत महोत्सव और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा न केवल अयोध्या में बल्कि दुनिया भर में हो रही है, जो एक ऐतिहासिक घटना होगी। इस धार्मिक आयोजन के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होंगे। साथ ही हेमा मालिनी, अनुप जलोटा, जुबिन नोटियाल, कुमार विश्वास, मनोज मुंतशिर और रविकिशन जैसे मेहमान भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

आध्यात्म और भक्ति का महापर्व: तेरापंथ धर्मसंस्कृति के दीपस्तंभ वाव में आचार्य महाश्रमण जी की यात्रा

Jansansar News Desk

हांगकांग में राम नवमी के अवसर पर ‘विश्व सनातन धर्म दिवस’ की स्थापना

Jansansar News Desk

‘‘सांझी विरासत, सांझा प्रयास, सांझा उद्देश्य’’ के साथ संत छोटे जी फाउण्डेशन की हुई स्थापना

Ravi Jekar

3000 करोड़ की संपत्ति छोड़कर आध्यात्मिकता अपनाने वाले ‘Businessman Baba’ की प्रेरणादायक यात्रा – कुंभ मेला 2025 में बना आस्था का केंद्र

AD

बिजनेस की दुनिया से सनातन धर्म की ओर – ‘परम गुरु’ की नई राह

AD

वेदांत ने ‘घुमुरा’ उत्सव में कालाहांडी के युवा प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया

AD

Leave a Comment