Jansansar
एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल
बिज़नेस

एसएसआई मंत्रा के निर्माता एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल, इंक ने NASDAQ  में किया ऐतिहासिक प्रवेश

  • एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल का राजस्व 2023 की तुलना में 2024 में 5 गुना बढ़कर 20.6 मिलियन डॉलर पर पहुंचा- ग्रॉस मार्जिन में 40.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
  • एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल ने यूरोप एवं यूएस में प्रवेश के साथ विश्वस्तरीय विस्तार की योजना बनाई
  • एसएसआई मंत्रा की मदद से 3700 सर्जरियां की जा चुकी हैं, जिसमें 200 से अधिक रोबोटिक कार्डियक सर्जरियां शामिल हैं- इन प्रक्रियाओं में सिस्टम से जुड़ी शून्य जटिलताएं दर्ज की गई हैं।

नई दिल्ली, 28 अप्रैल, 2025: विश्वस्तरीय मंच पर भारतीय मेडिकल टेक्नोलॉजी में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए, स्वदेशी एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम के निर्माता एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल को NASDAQ  पर सूचीबद्ध किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि 25 अप्रैल, 2025 से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी, कंपनी के शेयर्स को टिकर सिंबल ‘एसएसआईआई’ के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा।

एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल ने 31 दिसम्बर 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष में प्रभावशाली आर्थिक विकास दर्ज किया, इस अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व जो पिछले साल 5.9 मिलियन डॉलर था, वह 3.5 गुना बढ़ोतरी के साथ 20.6 मिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया। इसी तरह ग्रॉस मार्जिन भी 2023 में 12.3 फीसदी था जो बढ़कर 40.9 फीसदी पर पहुंच गया। ये आंकड़े कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और मार्केट में बढ़ती मौजूदगी को दर्शाते हैं।

इसके अलावा एसएस इनावेवेशन्स इंटरनेशनल ने अपने चिकित्सकीय रूप से मान्य तथा पेटेंट प्राप्त एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम के साथ उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है, जिसे देश भर के 75 स्थानों पर स्थित 80 अस्पतालों में इंस्टॉल किया जा चुका है। साथ ही कंपनी नेपाल, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, फिलिपीन्स, इंडोनेशिया, श्रीलंका, युक्रेन सहित कई देशों में अपने फुटप्रिन्ट का विस्तार कर रही है। एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम, किफ़ायती समाधान उपलब्ध कराकर आधुनिक रोबोटिक सर्जरी को बड़ी संख्या में मरीज़ों की पहुंच में लाया है। आने वाले समय में यूरोप एवं संयुक्त राज्यों में विस्तार की योजनाओं के साथ एसएसआईआई ने अपने आप को मेडिकल रोबोटिक्स के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित किया है तथा दुनिया भर में आधुनिक हेल्थकयर टेक्नोलॉजी में भारत की भूमिका को और मजबूत बना दिया है।

छ।ैक्।फ में एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल के प्रवेश पर खुशी एवं आभार व्यक्त करते हुए संस्थापक, चेयरमैन एवं सीईओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘NASDAQ पर सूचीबद्ध किया जाना एसएस इनोवेशन्स इंटरनेशनल के लिए बड़ी उपलब्धि है, जो विश्वस्तरीय एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम के विकास में हमारी टीम की सफलता को दर्शाती है। यह सिस्टम किफ़ायती दाम पर सर्वोच्च गुणवत्ता की सुरक्षित एवं प्रभावी आधुनिक रोबोटिक सर्जिकल प्रक्रिया को दुनिया भर के मरीज़ों के लिए सुलभ बनाता है। इस ‘मेड इन इंडिया फार द वर्ल्ड’ इनोवेशन के साथ हम विश्वस्तरीय स्वास्थ्य परिवेश में भारत की मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं।’

‘यह अपलिस्टिंग ऐसे समय में की गई है जब हम भारत के दायरे से आगे बढ़कर दुनिया के कई देशें में अपना विस्तार कर रहे हैं। हम अपने एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम के लिए ईयू सीई मार्क और यूएस एफडीए अनुमोदन प्राप्त करने की कोशिश में जुटे हैं, उम्मीद है कि 2025 के अंत और 2026 की शुरूआत तक हमें ये अनुमोदन मिल जाएंगे। हमें विश्वास है कि NASDAQ पर सूचीबद्ध किए जाने से हमारे इस इनोवेशन  के बारे में जागरुकता एवं पारदर्शिता बढ़ेगी, हमारा निवेशक आधार और शेयर लिक्विडिटी बढ़ेगी, और साथ ही हम भारत के इस इनोवेशन को विश्वस्तरीय मंच पर प्रदर्शित कर सकेंगे।’ डॉ श्रीवास्तव ने कहा।

एसएसआई मंत्रा की मदद से 3700 सर्जरियां की जा चुकी हैं, जिसमें 200 से अधिक रोबोटिक कार्डियक सर्जरियां शामिल हैं। इस सिस्टम ने सुरक्षा के बेहतरीन रिकॉर्ड प्रस्तुत किए हैं, डिवाइस से जुड़ी मृत्यु, चोट एवं जटिलताओं की दर शून्य रही है। इसके अलावा एसएस इनोवेशन्स भारत की पहली और एकमात्र कंपनी है जिसे टेलीसर्जरी एवं टेली-प्रॉक्टरिंग प्रक्रियाओं के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैण्डर्ड कंट्रोल ओर्गेनाइज़ेशन (सीडीएससीओ) से विनियामक अनुमोदन मिला है, जो कंपनी की विश्वस्तरीय विस्तार योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि है।

भारत के सीडीएससीओ से अनुमोदन मिलने के बाद एसएस इनोवेशन्स ने एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का उपयोग कर 16 टेलीसर्जरियों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है, जिसमें दुनिया की पहली रोबोटिक कार्डियक टेलीसर्जरी तथा उत्तर से दक्षिण भारत के बीच 2000 किलोमीटर की दूरी पर की गई ऐतिहासिक कार्डियक प्रक्रिया भी शामिल हैं। भारत में निर्मित एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोट द्वारा पावर्ड ये सर्जरियां न सिर्फ रोबोटिक एवं टेलीसर्जरी में कंपनी के नेतृत्व को दर्शाती हैं बल्कि भारत को आधुनिक मेडिकल टेक्नेलॉजी में ग्लोबल इनोवेटर के रूप में भी स्थापित करती हैं।

Related posts

देशभक्ति की नई परिभाषा: अभिषेक कुमार त्रिपाठी और एमजी कंस्ट्रक्शन

Ravi Jekar

इजी बोबा ने पेश किया ‘स्ले डे ऑफ़र’ – चुनिंदा आउटलेट्स पर पूरा मेन्यू सिर्फ Rs 99 में

Ravi Jekar

मॉनसून में ग्रामीण स्वास्थ्य की ढाल बना वेदांता एल्युमिनियम का अभियान

Ravi Jekar

डॉ. शशि तरूर ने ‘अदाणी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स’ के मुख्य संरक्षक बनने का निमंत्रण स्वीकार किया

Ravi Jekar

GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को रास अल खैमाह, यूएई में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब के EPC डेवलोपमेन्ट के लिए रू. 2,645 करोड़ के अनुबंध के लिए लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ

Ravi Jekar

Catalyst Kreative Media और Catalyst Mart – एक युवा उद्यमिता की प्रेरणादायक कहानी

Ravi Jekar

Leave a Comment