Mumbai News: फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) का नया ऑडियो गाना “अखियां गुलाब (रिमिक्स)” Akhiyaan Gulaab(Remix) प्रस्तुत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। इस गाने में शाहिद कपूर, कृति सैनन, धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने अपने शानदार अभिनय से जान डाल दी है। “अखियां गुलाब (रिमिक्स)” Akhiyaan Gulaab(Remix) को मित्राज़ ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है, साथ ही इसे संगीतबद्ध और लिखा भी है। इस गाने को और भी खास बनाने के लिए डीजे अभि इंडिया ने इसे रिमिक्स किया है, जिससे यह गाना और भी दिलकश हो गया है। फिल्म और संगीत प्रेमियों के लिए यह गाना एक शानदार तोहफा है।