Jansansar
एजुकेशन

प्रभा खेतान फाउंडेशन ने किताब कार्यक्रम में अनंत विजय की पुस्तक के अनावरण के साथ अयोध्या चैप्टर की शुरुआत की

प्रभा खेतान फाउंडेशन ने अनंत विजय की पुस्तकओवर टॉप: ओटीटी का मायाजालके किताब लॉन्च सत्र का आयोजन करके अपने अयोध्या चैप्टर की शुरुआत की।

प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) ने अयोध्या के राज सदन में स्थित रॉयल पैलेस में प्रतिष्ठित पत्रकार और लेखक अनंत विजय की नयी हिंदी पुस्तक, “ओवर द टॉप: ओटीटी का मायाजाल” के अनावरण के साथ अयोध्या में अपने नए चैप्टर की शुरुआत के साथ अपने सांस्कृतिक और साहित्यिक पदयात्रा का विस्तार किया।

अयोध्या में शाही परिवार के वंशज और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने शहर में रहने वाले अन्य बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से अनंत विजय की पुस्तक का अनावरण किया। इस मौके पर मौजूद अन्य गणमान्य समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों में गिरीश पति त्रिपाठी (अयोध्या के मेयर), राज करण नैय्यर (एसएसपी अयोध्या), पंडित मिथिलेश नंदिनी शरण, गौरव दयाल (अयोध्या के पुलिस आयुक्त) के अलावा समाज के कई अन्य वरिष्ठ सदस्य  मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के बाद संवाद सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मनोज राजन त्रिपाठी के साथ चर्चा सत्र में लेखक अनंत विजय ने अपनी इस पुस्तक से लेकर कहानियां, उपाख्यान और अंतर्दृष्टि से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचारों को साझा किया।

प्रभा खेतान फाउंडेशन ने हाल ही में भारत और विदेशों में 55 से अधिक शहरों में अपने सांस्कृतिक और साहित्यिक पदचिह्न का विस्तार करने के लिए न्यूयॉर्क, भूटान और उत्तर-पूर्व भारत के सात राज्यों के कुछ प्रमुख शहरों को शामिल किया है, जिसमें भगवान राम की नगरी अयोध्या का नवीनतम जुड़ाव शामिल है। इससे पहले, जुलाई 2023 में, प्रभा खेतान फाउंडेशन ने अयोध्या में तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव, रामायण कला उत्सव का आयोजन किया था।

सरयू नदी के तट पर कवि-संत तुलसीदास के रामचरितमानस की पवित्र साहित्यिक विरासत से धन्य हुए प्रभा खेतान फाउंडेशन के लिए अयोध्या में शाही तरीके से अपनी साहित्यिक यात्रा को हरी झंडी दिखाना एक गौरवपूर्ण और महत्वपूर्ण पल था।

इस मौके पर लखनऊ की अहसास संस्था की महिला सदस्य दीपा मिश्रा ने प्रभा खेतान फाउंडेशन और इसकी बहुआयामी सांस्कृतिक और साहित्यिक पहल का परिचय देते हुए परिचयात्मक भाषण दिया। उन्होंने स्वागत भाषण देने के लिए अयोध्या के शाही परिवार से प्रसिद्ध भारतीय कवि, संगीत और सिनेमा विद्वान यतींद्र मिश्रा को आमंत्रित किया।

लेखक अनंत विजय पिछले दो दशकों से पत्रकारिता अनुभव के साथ दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार हैं। उन्होंने विभिन्न शैलियों में नौ किताबें लिखी हैं तथा मार्क्सवाद का अर्धसत्य, बेस्टसेलिंग बॉलीवुड सेल्फी और उनकी नयी पुस्तक ओवर द टॉप: ओटीटी का मायाजाल के लेखक हैं। सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

Related posts

वात्सल्यधाम में सुनिताज मेकर स्पेस द्वारा “प्लांट अ स्माइल ” रैली का आरंभ

Jansansar News Desk

GS Yodha Book से UP पुलिस परीक्षा में 80-90% प्रश्न हू-ब-हू आये, सफलता की गारंटी

Jansansar News Desk

AMNS इंटरनेशनल स्कूल के 15 विद्यार्थियों का CBSE नेशनल मीट के लिए चयन

Jansansar News Desk

Toppers की पहली पसंद Vidya Question Bank-2025

Jansansar News Desk

बच्चो की आत्महत्या के जिम्मेदार माता पिता या स्कूल कोचिंग ?

Jansansar News Desk

अहमदाबाद में “फ्यूचर वर्क रेडिनेस एवं सस्टेनेबल करियर” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

Jansansar News Desk

Leave a Comment