Jansansar
चश्मा साफ करते हुए बुजुर्ग ने अपनी पत्नी से कहा, "हमारे जमाने में मोबाइल नहीं थे।"
टेक्नोलॉजी

“पुराने जमाने की बातों में छुपा प्यार: जब मोबाइल नहीं था, लेकिन दिल था”

“कहानी दो दिलों की: जब टेक्नोलॉजी नहीं थी, लेकिन सच्चा प्यार था”

“पुरानी यादों की मिठास: मोबाइल के बिना भी प्यार के सुंदर लम्हे”

“पुराने जमाने की प्रेम कहानी: मोबाइल के बिना भी हम दोनों थे”

पत्नी बोली, “ठीक 5 बजकर 55 मिनट पर मैं पानी का गिलास लेकर दरवाजे पर आती थी और आप पहुँचते थे। पति, मैंने 30 साल नौकरी की, पर आज तक समझ नहीं पाया कि मैं आता था इसलिए तुम पानी का गिलास लाती थी या तुम पानी का गिलास लेकर आती थी इसलिए मैं आता था।”

पत्नी हँसते हुए बोली, “याद है तुम्हारे रिटायर होने से पहले जब तुम्हें डायबिटीज नहीं थी और मैं तुम्हारी मनपसंद खीर बनाती थी? तब तुम कहते कि आज तो खीर खाने का मन हो रहा है और घर आकर देखते कि मैंने वही खीर बनाई है।”

पति ने मुस्कुराते हुए कहा, “हाँ, और जब पहली डिलीवरी के वक्त तुम मायके गई थी और जब दर्द शुरू हुआ, मुझे लगा काश तुम मेरे पास होती। और घंटे भर में तुम मेरे पास थी।”

पत्नी ने कहा, “हाँ, और जब तुम मेरी आँखों में आँखें डालकर कविता की दो लाइनें बोलते थे।”

पति, “हाँ, और तुम शर्माकर पलकें झुका देती थी और मैं उसे कविता की लाइक समझता था।”

पत्नी बोली, “और जब दोपहर को चाय बनाते वक्त मेरा हाथ थोड़ा जल गया था और शाम को तुम बर्नॉल की ट्यूब अपनी जेब से निकालकर बोले इसे अलमारी में रख दो।”

पति ने कहा, “हाँ, पिछले दिन ही मैंने देखा था कि ट्यूब खत्म हो गई है, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए, यही सोचकर मैं ट्यूब ले आया था।”

पत्नी, “तुम कहते थे आज ऑफिस के बाद तुम हमें सिनेमा दिखाने ले जाओगे और खाना भी बाहर खाएँगे।”

पति, “और जब तुम आती तो मैं सोचता था कि तुम वही साड़ी पहनकर आओगी जो मुझे पसंद है।”

पत्नी ने पति का हाथ थामकर कहा, “हाँ, हमारे जमाने में मोबाइल नहीं थे पर हम दोनों थे।”

पत्नी ने कहा, “आज बेटा और उसकी बहू साथ होते हैं पर बातें नहीं होतीं। व्हाट्सएप होता है, लगाव नहीं। टैग होता है, केमिस्ट्री नहीं। कमेंट होता है, लव नहीं। लाइक होता है, मीठी नोकझोंक नहीं। अनफ्रेंड होता है। उन्हें बच्चे नहीं, कैंडी क्रश सागा, टेंपल रन और सबवे सर्फर्स चाहिए।”

पति ने कहा, “छोड़िए सब बातें, हम अब वाइब्रेट मोड पर हैं और हमारी बैटरी भी एक लाइन पर है।”

पत्नी, “चाय बना दूँ?”

पति, “पता है, मैं अभी कवरेज क्षेत्र में हूँ और मैसेज भी आते हैं।” फिर दोनों हँस पड़े।

पति, “हाँ, हमारे जमाने में मोबाइल नहीं थे।”

Related posts

OPPO India ने लॉन्च की F31 5G सीरीज़ — दमदार परफॉरमेंस और टिकाऊ डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन

Ravi Jekar

सुधराज़ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने पेश किया “Vyaan Mobility” – भारत का अगली पीढ़ी का ईवी ब्रांड

Jansansar News Desk

आईकू ज़ेड10आर 24 जुलाई को होगा लॉन्च: 4K व्लॉगिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए पूरी तरह लोडेड

Ravi Jekar

₹8,000 में iPhone जैसा अनुभव: BlackZone Aviator

Jansansar News Desk

AM/NS Indiaने सूरत पुलिस को 25 सेल्फ-बैलेंसिंग ई-बाइक सौंपी

AD

महिला तकनीशियन ने विधायक के घर लगाया स्मार्ट मीटर, बोलीं-माता-पिता को बेटियों के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिए

AD

Leave a Comment