Jansansar
Uncategorizedस्पोर्ट्स

अन्तर्राष्ट्रीय इण्डो-नेपाल टी-20 क्रिकेट सीरीज में इण्डिया-ए व इण्डिया-बी टीम ने नेपाल को हराया

2nd इण्डो-नेपाल टी-20 क्रिकेट फ्रेन्डशिप कप 2024 का आयोजन 9 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 तक नेपाल के पोखरा में इण्डिया टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले किया गया। जिसमें इण्डिया-ए (सीनियर) और बी (जूनियर) टीम ने नेपाल (सीनियर व जूनियर) टीम को  हराकर श्रृंख्ला अपने नाम की।

आपको बता दें कि दोनों देशों की टीमों के बीच 3 टी-20 मैच खेले गए जिसमें इण्डिया-ए की टीम ने क्लीन स्विप करते हुए 3-0 से नेपाल-ए टीम को शिकस्त दी व इण्डिया टीम-बी ने 2-1 से नेपाल-बी को हराया। इण्डिया-ए टीम की तरफ से बलविन्दर सिंह (बेस्ट बैट्समैन ऑफ दी सीरीज) और 2 मैच में मैन ऑफ द मैच रहें। वहीं इण्डिया-ए टीम के ऑलराउन्डर मोनू सिंह ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 28 रन बनाए व साथ ही 2 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहें।

इण्डिया-बी की बात करें तो पहले मैच में अपने तेज तर्रार गेंदबाजी से नेपाली बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले शिवा तेवतिया मैन ऑफ द मैच रहें। जिन्होंने 4 ओवर में से 2 मैडन देकर 2 विकेट चटकाऐं और अपनी टीम को जिताने में मुख्य किरदार बनें। इण्डिया-बी का दूसरा मैच लो स्कोरिंग रहा और दोनों टीमों में कडी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में इण्डिया-बी ने इस मैच को गवा दिया। वही तीसरें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल-बी टीम मात्र 17.5 ओवर में 51 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें इण्डिया-बी के पेसर युग गुप्ता ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लेकर नेपाली टीम की कमर तोड़ दी व मैन ऑफ द मैच रहें। वहीं इण्डिया-बी की तरफ से एस. रंजन यादव ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और 8 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज बनें व बेस्ट बैट्समैन ऋषि गुप्ता रहें।

इण्डिया-ए के कप्तान सचिन विश्वकर्मा व इण्डिया-बी के कप्तान दीपक यादव ने सभी खिलाड़ियों को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए धन्यवाद किया। वही इस टूर्नामेंट में सोहेल, इमरान, अर्पित कटारिया, अभिषेक लोहिया, मेघराज गुर्जर, कपिल लत्ता, दिलीप पॅवार, कुनाल, इरफान इर्मिजिंग प्लेयर रहें।

मोनू सिंह और बलविन्दर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए इण्डिया टी-20 क्रिकेट एसोशिएशन की ओर से 1 वर्ष की स्पॉन्सरशिप दी गई। जिसमें इन दोनों खिलाडियों का नेशनल व इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खर्चा एसोशिएशन की तरफ से किया जायेगा।

इण्डिया टी-20 क्रिकेट एसोशिएशन के मुख्य संरक्षक यश गौड़, अध्यक्ष शिवम् गौड़, सचिव सलीम खान व कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा ने दोनों टीम की जीत को लेकर बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरफ इंटरनेशनल व राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन की बात कही। जिसमें सभी प्रतिभाशाली खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा।

आगामी मई महीने में गोवा के मडगाँव में नेशनल टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सभी खिलाड़ी व कोच हमारी वेबसाईट www.t20ind.com  पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है|

 

Related posts

तीरंदाजी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व ओलंपियन के साथ वेदांता की साझेदारी

Ravi Jekar

UPPVL ट्रायल्स की शुरुआत – वाराणसी में पहले चरण का सफल आयोजन 29-30 मार्च को

Ravi Jekar

Mumbai Indians Squad Analysis: मुंबई इंडियंस इस साल क्या अपना छठवाँ आईपीएल खिताब जीत पायेगा

Ravi Jekar

वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी

AD

समीरा खान मही बाबू ८८ स्पोर्ट्स में शामिल: मनोरंजन और गेमिंग में एक रणनीतिक साझेदारी

AD

एमजीएम टी20 चैंपियनशिप 2025 का शानदार समापन उभरते क्रिकेट प्रतिभाओं का प्रदर्शन

AD

Leave a Comment