Jansansar
"स्वार्थ और सलाह: विवेकपूर्ण निर्णय की कला"
प्रादेशिक

सलाह में छिपे स्वार्थ को पहचानें: विवेक का महत्व

“सच्ची सलाह और स्वार्थी इरादों का फर्क समझें”

“सलाह के पीछे छिपे स्वार्थ को उजागर करने का तरीका

एक बार एक आदमी अपने छोटे से बालक के साथ एक घने जंगल से जा रहा था! तभी रास्ते मे उस बालक को प्यास लगी , और उसे पानी पिलाने उसका पिता उसे एक नदी पर ले गया , नदी पर पानी पीते पीते अचानक वो बालक पानी मे गिर गया , और डूबने से उसके प्राण निकल गए! वो आदमी बड़ा दुखी हुआ, और उसने सोचा की इस घने जंगल मे इस बालक की अंतिम क्रिया किस प्रकार करूँ ! तभी उसका रोना सुनकर एक गिद्ध , सियार और नदी से एक कछुआ वहा आ गए , और उस आदमी से सहानुभूति व्यक्त करने लगे , आदमी की परेशानी जान कर सब अपनी अपनी सलाह देने लगे!सियार ने लार टपकाते हुए कहा , ऐसा करो इस बालक के शरीर को इस जंगल मे ही किसी चट्टान के ऊपर छोड़ जाओ, धरती माता इसका उद्धार कर देगी! तभी गिद्ध अपनी ख़ुशी छुपाते हुए बोला, नहीं धरती पर तो इसको जानवर खा जाएँगे, ऐसा करो इसे किसी वृक्ष के ऊपर डाल दो ,ताकि सूरज की गर्मी से इसकी अंतिम गति अच्छी होजाएगी! उन दोनों की बाते सुनकर कछुआ भी अपनी भूख को छुपाते हुआ बोला ,नहीं आप इन दोनों की बातो मे मत आओ, इस बालक की जान पानी मे गई है, इसलिए आप इसे नदी मे ही बहा दो !और इसके बाद तीनो अपने अपने कहे अनुसार उस आदमी पर जोर डालने लगे ! तब उस आदमी ने अपने विवेक का सहारा लिया और उन तीनो से कहा , तुम तीनो की सहानुभूति भरी सलाह मे मुझे तुम्हारे स्वार्थ की गंध आ रही है, सियार चाहता है की मैं इस बालक के शरीर को ऐसे ही जमीन पर छोड़ दूँ ताकि ये उसे आराम से खा सके, और गिद्ध तुम किसी पेड़ पर इस बालक के शरीर को इसलिए रखने की सलाह दे रहे हो ताकि इस सियार और कछुआ से बच कर आराम से तुम दावत उड़ा सको , और कछुआ तुम नदी के अन्दर रहते हो इसलिए नदी मे अपनी दावत का इंतजाम कर रहे हो ! तुम्हे सलाह देने के लिए धन्यवाद , लेकिन मै इस बालक के शरीर को अग्नि को समर्पित करूँगा , ना की तुम्हारा भोजन बनने दूंगा! यह सुन कर वो तीनो अपना सा मुह लेकर वहा से चले गए!
शिक्षा 👇👇👇👇👇👇

दोस्तों मै यह नहीं कह रहा हूँ की हर व्यक्ति आपको स्वार्थ भरी सलाह ही देगा , लेकिन आज के इस competitive युग मे हम अगर अपने विवेक की छलनी से किसी सलाह को छान ले तो शायद ज्यादा सही रहेगा ! हो सकता है की आप लोग मेरी बात से पूरी तरह सहमत ना हो ,पर कहीं ना कहीं आज के युग में ये भी तो सच है कि – मेरे नज़दीक रहते है कुछ दोस्त ऐसे ,जो मुझ में ढुंढते है गलतियां अपनी

Related posts

राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह: AM/NS India शहर की आपातकालीन सेवाओं को सहयोग करने के लिए तैयार

Ravi Jekar

जब सेवा बन जाए उद्देश्य तब बनता है ओज़ोन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट जैसा बदलाव

Jansansar News Desk

वेदांत का ‘प्रकल्पा आरोगम’ ग्रामीण ओडिशा में कैंसर की जांच को बढ़ावा दिया

Ravi Jekar

1-OAK के लक्ज़री रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट Eden@1 की धमाकेदार सफलता, 15 दिनों में सभी यूनिट्स बिकीं

AD

WCCA अवार्ड्स: महिलाओं की प्रेरणादायी कोचिंग और मार्गदर्शन को सलाम

Ravi Jekar

जैतीपुर में निवेश का सुनहरा अवसर: तेजी से बढ़ती जमीन की कीमतें

AD

Leave a Comment