Jansansar
राष्ट्रिय समाचार

मेडिकल छात्रों में आत्महत्या रोकथाम के लिए आय एम ए ने गठन किया विशेष टास्क फोर्स

(औरंगाबाद, महाराष्ट्र ) मेडिकल छात्रों में बढ़ती आत्महत्या दर को देखते हुए इंडियन मेडिकल असोसिएशन छत्रपति संभाजीनगर शाखा ने एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया। टास्क फोर्स का उद्घाटन हाल ही में सरकारी मेडिकल कॉलेज में अधिष्ठाता  डॉ. शिवाजी सुक्रे, आईएमए अध्यक्ष डॉ. यशवंत गाडे और सचिव डॉ. अनुपम टाकलकर ने किया.

इस टास्क फोर्स के सदस्यों के नाम और उनके मोबाइल नंबर मेडिकल छात्रों के छात्रावासों और पुस्तकालयों में दृश्यमान स्थानों पर प्रदर्शित किए गए थे।

इस मौके पर अधिष्ठाता डॉ. शिवाजी सुक्रे ने आईएमए और टास्क फोर्स की विभिन्न गतिविधियों की सराहना की. इस अवसर पर आय एम ए को शुभकामनाएँ दी.

डॉ. शिवाजी सुक्रे ने मेडिकल छात्रों के समक्ष अपनी मेडिकल मुश्किल हालत मे शिक्षा पूरी करने और अपनी कठिन परिस्थिति और संकट को पार कर इतने बड़े पद तक पहुंचने के प्रेरक जीवन संघर्ष को प्रस्तुत किया।

यह टास्क फोर्स अध्यक्ष डॉ.यशवंत गाडे और सचिव डॉ.अनुपम टाकलकर की संकल्पना से अस्तित्व में आया।

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. गाडे और डॉ. टाकलकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “मेडिकल छात्रों को चरम कदम उठाने से पहले एक बार हमारे विशेषज्ञों से फोन पर परामर्श लेना चाहिए। इस टास्क फोर्स में शहर के वरिष्ठ मनोचिकित्सकों को शामिल किया गया है। ये विशेषज्ञ आपको सलाह देंगे।” उचित सलाह और जीवन में कठिन परिस्थितियों से निपटने में आपकी मदद करेगी। इससे सामना करने की शक्ति मिलेगी।”

इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन डीन डॉ सुक्रे के हाथों हुआ। डॉ प्रसाद देशपांडे, डॉ. संजीव सावजी, डॉ. अमोल देशमुख, डॉ. दीपांजलि देशमुख और डॉ. असावरी कौशिक ने दिशानिर्देशों पर चर्चा की और तनाव प्रबंधन पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। डॉ। संचालन अर्चना भांडेकर ने किया। विशेष सहकार्य – डॉ.  सईदा अफरोज , डॉ. शुभा झवर, डॉ. शिल्पा आसेगावकर, डॉ. संगीता शिंदे

टास्क फोर्स सदस्य – डॉ. यशवंत गाडे  डॉ. अनुपम टाकळकर डॉ. संजीव सावजी  डॉ. अमोल देशमुख  डॉ. आशिष मोहिदे   डॉ. रश्मीन आचलिया  डॉ.  सादिक कुरेशी  डॉ. दीपांजली देशमुख  डॉ. माणिक भिसे  डॉ. मोनाली देशपांडे   डॉ. आनंद काळे  डॉ. कुलदीप बावळे   डॉ. लईक उर रेहमान  डॉ. सुधाकर शेळके  डॉ. कांचन रोपळेकर

Related posts

गीतकार डॉ.अवनीश राही को चंदबरदाई गीत ॠषि राजस्थान सम्मान

Jansansar News Desk

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता! (भाग – 2) ठाकुर दलीप सिंघ जी

Jansansar News Desk

यदि भारत ने विश्व पर इंग्लैंड की तरह साम्राज्य स्थापित किया होता!

Jansansar News Desk

विदेश में तिरंगे का सम्मान, सरावगी परिवार की प्रेरणादायक कहानी

AD

नई ‘भारतीय-भाषा’ बनाइए। भाषा का झगड़ा मिटाईए।

AD

HDFC बैंक ने गणतंत्र दिवस से पूर्व सूरत, अहमदाबाद और वडोदरा में निकाली तिरंगा यात्रा

AD

Leave a Comment