व्यापारी के सोशल मीडिया अकाउंट से कर दिए गंदे फ़ोटो वायरल
गुजरात के सूरत मे सचिन में कपड़ा कारोबारी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अज्ञात ने फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज के साथ नग्न लड़कियों की फोटो भेजे थे। व्यवसायी के परिजनो को भी अश्लील मैसेज कर परेशान किए जाने पूरा मामला थाने तक पहुंच गया ।
सचिन के सुडा सेक्टर-2 निवासी देवेंद्र मोहनभाई कुमावत (उम्र 19, निवासी उदेपुर, राजस्थान) कपड़ा व्यवसायी हैं। उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी था। देवेंद्र ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में अपनी फोटो भी अपलोड की। उसके पहले पखवाड़े के दौरान इंस्टाग्राम आईडी के मैसेज बॉक्स में King_dev_777 नाम के आईडी धारक ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में उनकी फोटो का इस्तेमाल किया और देवेंद्र को गलत भाषा में मैसेज भेजा।
उस व्यक्ति ने फर्जी आईडी बनाकर देवेंद्र की फोटो का गलत इस्तेमाल किया। उस फेक अकाउंट की स्टोरी में अलग-अलग नग्न लड़कियों के फोटो अपलोड किए गए थे। देवेंद्र के चाचा समेत रिश्तेदारों को भी फर्जी आईडी से झूठे मैसेज भेजे गए। ऐसा देवेंद्र को समाज में बदनाम करने के लिए किया गया था। चाचा को न्यूड फोटो भेजकर प्रताड़ित भी किया करता था। आखिरकार देवेंद्र ने पुलिस में शिकायत की।