सूरत,: अग्रवाल महिला मैत्री संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन मंगलवार से सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में किया गया।
मेले की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में सूरत महानगरपालिका कमिश्नर शालिनी अग्रवाल एवं अतिथि विशेष के रूप में अतिथि विशेष के रूप में माउंटेनियर सिस्टर्स अदिति वैध एवं अनुजा जैन उपस्थित रही।
संघ की अध्यक्षा ज्योति पंसारी एवं सचिव वीणा बंसल ने बताया कि सावन मेले का आयोजन “सिंदूर नारी की शान… अन्तरिक्ष उसकी उड़ान” थीम पर किया गया। पूरे हॉल की सजावट अंतरिक्ष, विमान, फ़ाइटरजेट आदि चिन्हों से की गई है। मेले में समय-समय पर ऑपरेशन सिन्दूर के नौजवानों के लिए जयकार लगाई गई।
मेले के पहले दिन ही महिलाओं की अच्छी भीड़ देखने को मिली। मेले का आयोजन समाज की महिलाओं द्वारा उनके अंदर छिपी हुई उधमिता व हुनर का प्रदर्शन करने के किए किया गया। अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न तरीको के डिजाइनर परिधान, ज्वेलरी व अन्य आर्ट- क्राफ्ट वर्क, आगामी रक्षाबंधन के मद्देनजर आकर्षक डिजाइन राखी इत्यादि का मनमोहक कौशल प्रदर्शन आदि का सर्व समाज से भारी संख्या में उपस्थित महिला विजीटर्स हेतु मुख्य आकर्षण रहा।