Jansansar
मनोरंजन

कलर्स का ‘मंगल लक्ष्मी’: शुभम दिप्ता ने रणबीर कपूर के वेडिंग फैशन से प्रेरणा ली

कलर्स का ‘मंगल लक्ष्मी’ अपनी दिल छूने वाली कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है, जिसमें दो बहनों के सफर को दर्शाया गया है, जो अपने रिश्तों में परस्पर सम्मान का प्रयास करते हुए जीवन की बाधाओं का सामना करती हैं। मंगल (दीपिका सिंह द्वारा अभिनीत), अपनी बहन लक्ष्मी (सानिका अमित द्वारा अभिनीत) की रक्षक और विश्वासपात्र दोनों की भूमिका निभाती है। लंबी खोज के बाद, मंगल को आखिरकार कार्तिक (शुभम दिप्ता द्वारा अभिनीत) के रूप में अपनी बहन के लिए सही जीवनसाथी मिल गया है। वह लक्ष्मी की शादी को भव्य और अविस्मरणीय उत्सव बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अपने परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों से ढेरों तारीफ हासिल करने वाले, अपनी बॉय-नेक्स्ट-डोर की छवि के लिए प्रसिद्ध, शुभम दिप्ता ने अपने किरदार कार्तिक के बड़े दिन के लिए अपनी पसंद के कपड़ों को लेकर जानकारी शेयर की। शुभम ने बताया कि उन्होंने अपने रील वेडिंग लुक के लिए रणबीर कपूर की असल शादी से प्रेरणा ली। उन्होंने बताया कि इस सीक्वेंस के लिए वह जो आउटफिट पहन रहे हैं, वह एक कस्टम-मेड शेरवानी है, जो कढ़ाई वाले रेशम से बनी है और सिग्नेचर अनकट स्टोन्स से सजाई गई है।

रणबीर कपूर से प्रेरणा लेने के बारे में बात करते हुए, शुभम दिप्ता कहते हैं, “रणबीर कपूर हमेशा मेरे लिए स्टाइल आइकन रहे हैं, और उनकी शादी का लुक हर तरह से शानदार था। मैं मंगल लक्ष्मी में अपने किरदार की शादी में वैसा ही सोफिस्टिकेशन और आकर्षण लाना चाहता था। इस सीन की तैयारी इसलिए भी खास थी क्योंकि लक्ष्मी और कार्तिक की शादी को भव्य बनाने के लिए पूरी टीम ने अथक मेहनत की थी। शेरवानी पर एम्ब्रॉयडरी से लेकर पारंपरिक ज्वेलरी तक, हर एलिमेंट को सावधानीपूर्वक चुना गया ताकि मैं रणबीर के सिंपल स्टाइल को दर्शाने के साथ ही अपने किरदार के मूल को भी बनाए रख सकूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को शो में मेरा लुक पसंद आएगा और वे आगामी वेडिंग ट्रैक का आनंद लेंगे।”

 

दो बहनों की कहानी ‘मंगल लक्ष्मी’ देखें, हर दिन रात 9:00 बजे केवल कलर्स पर!

Related posts

गीतकार डॉ.अवनीश राही को “चंदबरदाई गीत ॠषि” की उपाधि देंगे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री

Jansansar News Desk

Bela: Gujarati Urban Film: गुजराती सिनेमा में नारी सशक्तिकरण का शंखनाद

Jansansar News Desk

मुंबई से गूंजती भावनाओं की आवाज़ – कवि योगेश घोले

Jansansar News Desk

नवरत्न म्यूज़िक: एक उभरता हुआ म्यूज़िक लेबल

Ravi Jekar

हुनर एवं उत्साह का महाकुंभ कार्निवाल 2025

Jansansar News Desk

निर्देशक केडी संधू की फिल्म ‘ब्लाइंडसीडेड’ 14 मार्च को रिलीज होगी

AD

Leave a Comment