सूरत। भारत का 500 साल का इंतजार खत्म होने वाला है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी की तपस्या सफल हुई। अब हम सब 22 जनवरी को सनातनी रघुकुल वंश की जन्मस्थली अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं। इस शुभ अवसर पर पूरे देश में खुशी और उत्सव का माहौल है। इसमें सहभागी होने के लिए ले मेरिडियन सूरत में “अयोध्या नगरी” के प्राचीन व्यंजनों पर आधारित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं। यह विचार होटल के महाप्रबंधक श्री प्रकाश परमार, एक्जीक्यूटिव शेफ श्री शशिकांत राठौड़, सेल्स मैनेजर श्री तरबेज शेख और सुश्री विनिफर टोडीवाला के मन में आया और इस अवसर को यादगार तरीके से मनाने के लिए 19 तारीख से “अयोध्या नगरी फूड फेस्टिवल” का आयोजन किया गया है। इस फूड फेस्टिवल का आयोजन “ऑल डे डाइनिंग” रेस्टोरेंट में किया जाएगा। इस दौरान होटल को दिवाली की तरह रंग- बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाएगा। रामधुन से पूरा माहौल रामभक्ति में डूब जाएगा। यह प्राचीन व्यंजन खासतौर पर सूरत के लोगों के लिए बनाए जाएंगे।