Jansansar
"पत्नी के प्रति प्यार जताने के बिना खर्चे के सरल उपाय"
लाइफस्टाइल

“पत्नी को प्यार दिखाने के पांच आसान और स्नेही तरीके”

“घर में प्यार कैसे बढ़ाएं: पत्नी को सम्मान और देखभाल देने के सरल उपाय”

प्यार एक एहसास है, कोई ऐसी चीज नहीं जिसे सोना-चांदी या पैसों से खरीदा जा सके। अपनी पत्नी को आदर और सम्मान देंगे, उसका ख्याल रखेंगे, तो वह भी प्यार जताएगी।

पत्नी के प्रति प्यार: किसी ने पूछा जॉइंट फैमिली में पत्नी से प्यार कैसे जताएं। मैंने कहा, यह बहुत ही आसान है। जरूरी नहीं कि हमेशा पैसे खर्च करके ही प्यार जताया जाए, या घरवालों से छुपा कर महंगे कपड़े या सोना-चांदी दिलाकर ही प्यार जताया जाए। प्यार जताने के और भी सरल तरीके हैं, जिनका हम अक्सर सोचते ही नहीं।

1. जब बहुत भूख लगी हो और खाने में देरी हो रही हो, तो अपनी जुबान को कंट्रोल में रखें। यह भी प्यार जताने का एक तरीका है।

2. जब आपकी मां या बहन आपकी पत्नी की बार-बार शिकायत करती हैं, तो उनकी बातों को सुनें लेकिन पत्नी पर चिल्लाने या ताने मारने की बजाय, उसे अकेले में ले जाकर अपनी बात रखें। अगर उसकी गलती है, तो प्यार से समझाएं। याद रखें, अगर आप प्यार से समझाएंगे, तो आपकी पत्नी आपकी बात जरूर सुनेगी।

3. अगर कभी पत्नी के हाथों से खाना अच्छा नहीं बना हो और हर कोई उसके खाने में शिकायत कर रहा हो, तो आप बस इतना कहें, “क्या आज तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है? मुझे पता है कि तुम हमेशा बहुत अच्छा खाना बनाती हो। मुझे यकीन नहीं होता कि यह खाना तुम्हारा बनाया हुआ है। आज तुम जरूर बीमार हो या किसी परेशानी में होगी, इसलिए खाना ऐसा बना है।”

4. अगर पत्नी व्यस्त हो, बर्तन धो रही हो और बच्चे बार-बार परेशान कर रहे हों, तो आप खुद बच्चों की बातें सुनें और उनकी जरूरतों को पूरा करें।

5. अगर कभी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, तो घरवालों को कहें कि आज खाना बाहर से मंगवा लेते हैं। ऐसा करने से आप अपनी पत्नी से प्यार जताएंगे।

Related posts

महिला सशक्तिकरण के लिए डॉ. दिव्या ज्योति ने किया सराहनीय कार्य, बनी रोल मॉडल

Ravi Jekar

छोटे शहर के सपनों से मार्केट लीडरशिप तक: अंबिका महेश्वरी की प्रेरणादायक यात्रा

Ravi Jekar

Fashion Model Arya कौन हैं? Vogue फीचर्स से लेकर FMA ब्रांड की सफलता तक

Ravi Jekar

अलीगढ़ से विश्वपटल तक : अमर सिंह राही व डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य की गूँज

Jansansar News Desk

नई दिल्ली में डॉ. आदित्य पतकराव और केंद्रीय मंत्री वि. सोमन्ना की महत्वपूर्ण बैठक – मुरुड स्टेशन विस्तार, घटनांदुर-श्रीगोंदा-दौंड रेलवे प्रोजेक्ट और बीड स्टेशन विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

Jansansar News Desk

जोनल रेलवे सदस्य डॉ. आदित्य पतकराव ने की रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से महत्वपूर्ण बैठक

Jansansar News Desk

Leave a Comment