Jansansar
You may have heard this story many times, but it is important to read it again and again!
लाइफस्टाइल

यह कहानी तो आपने बहुत बार सुनी होगी पर इसको बार-बार पढ़ना भी जरूरी है !

गांव में एक किसान, रामु, अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता था। रामु खेतों में मेहनत करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, लेकिन उसके चारों बेटे बहुत आलसी थे। वे गांव में बेवजह इधर-उधर घूमकर टाइम पास करते रहते थे।
एक दिन रामु ने अपनी पत्नी से कहा, “फिलहाल तो मैं खेतों में काम कर रहा हूँ, लेकिन मेरे जाने के बाद इन चारों का क्या होगा? इन्हें तो खेती के बारे में कुछ भी नहीं पता और ना ही ये जानना चाहते हैं।”
रामु की पत्नी ने कहा, “आप चिंता मत कीजिए, धीरे-धीरे ये भी काम करने लगेंगे।” लेकिन समय बीतता गया और रामु के बेटों ने कोई काम नहीं सीखा।
एक दिन रामु बीमार हो गया और उसकी बीमारी बढ़ती गई। उसने अपनी पत्नी को बुलाकर कहा, “चारों बेटों को बुलाओ, मैं उन्हें एक राज बताने वाला हूँ। शायद अब मैं ज्यादा दिन तक नहीं रह पाऊँगा।”
चारों बेटों के आने पर रामु ने कहा, “मैंने अपने जीवन में जो भी धन कमाया है, वह सारा #खजाना हमारे खेतों के नीचे गाड़ रखा है। मेरे जाने के बाद तुम उस खजाने को निकालकर आपस में बराबर बांट लेना।”
पिता की बात सुनकर चारों बेटों की आंखें खुशी से चमक गईं। कुछ समय बाद, रामु की मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु के बाद, चारों बेटे खेत में खजाना निकालने के लिए गए। उन्होंने सुबह से शाम तक सारा खेत खोद डाला, लेकिन उन्हें कोई खजाना नहीं मिला।
सभी ने घर आकर अपनी माँ से कहा, “माँ, पिताजी ने हमसे झूठ क्यों बोला? खेत में हमें कोई भी खजाना नहीं मिला।” माँ ने कहा, “तुम्हारे पिताजी के इस घर और खेत के अलावा कोई खजाना नहीं है। मेरी बात मानो, अब तुमने खेत खोद ही दिया है तो उसमें बीज भी बो दो।”
चारों ने खेत में बीज बो दिए और माँ की सलाह के अनुसार समय पर पानी भी देते रहे। कुछ समय बाद, #फसल तैयार हो गई। इसे बेचकर उन्हें बड़ा मुनाफा हुआ। जब वे मुनाफा लेकर अपनी माँ के पास पहुंचे, तो माँ ने कहा, “तुम्हारी मेहनत ही तुम्हारा असली खजाना है, यही तुम्हारे पिताजी तुम्हें अपने आखिरी समय में समझाना चाहते थे।”

Related posts

सावन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Ravi Jekar

टेस्ट फॉर लाईफ ने लॉंच किया “New Age Atta” – आधुनिक जमाने का सेहतमंद विकल्प

Jansansar News Desk

सूरत की निर्माता चंदा पटेल बनीं कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म पोस्टर लॉन्च करने वाली शहर की पहली महिला फिल्ममेकर

हिंदी भाषा और व्याकरण: मानवीय संस्कारों से रोज़गार तक की यात्रा ।

Ravi Jekar

गीतकार डॉ.अवनीश राही के महाकाव्य का ईशा देओल ने किया लोकार्पण

Jansansar News Desk

मैक्स फ़ैशन ने लैक्मे फ़ैशन वीक में शानदार शुरुआत की, कल्कि केकलाँ रनवे पर छा गईं

Jansansar News Desk

Leave a Comment