Jansansar
मनोरंजन

बैड न्यूज़’ के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे विक्की कौशल और एम्मी विर्क

अहमदाबाद,  जुलाई , 2024 : धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से अमेज़ॅन प्राइम द्वारा प्रस्तुत, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘बैड न्यूज’ की रिलीज़ डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, फैंस और दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, इसके प्रमोशन का सिलसिला भी उतनी ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को प्रमोट करने के लिए इसके मुख्य कलाकार विक्की कौशल और एम्मी विर्क अहमदाबाद पहुंचे। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क एकदम नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 19 जुलाई , 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

फिल्म के प्रमोशन को लेकर दोनों कलाकारों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहाँ उन्होंने फिल्म, अपने किरदारों और इसे लेकर अपने अनुभवों के बारे में पत्रकारों से बातचीत की। विक्की कौशल ने बताया कि अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, उनसे ‘बैड न्यूज’ काफी अलग है, क्योंकि इसमें मुझे कॉमेडी करने का मौका मिला है। हालांकि कॉमेडी करना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन मैंने इसे स्वीकार करते हुए अपने आपको थोड़ा चेंज करने की कोशिश की है। इसकी शूटिंग के दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है।

वहीं, पंजाबी एक्टर एमी विर्क ने कहा कि यह फिल्म लोगों को हंसाने के साथ ही एक गुदगुदाने वाला मैसेज भी देगी। एमी विर्क ने बताया कि फिल्म की कहानी ही उसे लोकप्रियता दिलाती है। इस फिल्म के लिए पूरी टीम ने खूब मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि नए कॉन्सेप्ट पर बनी यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

‘बैड न्यूज’ की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक रेयर मेडिकल कंडीशन का शिकार हो जाती है। इस कंडीशन की वजह से उसकी कोख में पल रहा बच्चा एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग लड़कों का है। अब बच्चे का असली पिता कौन है इस सवाल पर लड़ाई शुरू होती है और डॉक्टर बताते है कि दोनों लड़के ही बच्चे के पिता हैं। इसके बाद एमी विर्क और विकी कौशल में झगड़ा शुरू हो जाता है और तृप्ति यह सोचने लगती है कि अगर चुनना ही है तो दोनों को यह साबित करना होगा कि कौन बेहतर पिता बनने के काबिल है। फिल्म तीनो कलाकारों के इर्द-गिर्द घुमती है और मज़ेदार ट्विस्ट सामने आते हैं।

गौरतलब है कि विक्की कौशल के ‘तौबा तौबा’ गाने में अपने डांस मूव्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और यह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ‘तौबा-तौबा’ में विक्की का डांस देखकर कई सेलेब्स ने उनकी जमकर तारीफ की है, जिसमें सलमान खान और रितिक रोशन भी शामिल रहे हैं।

Related posts

SVF ने ‘जय कनैयालाल की’ का ट्रेलर लॉन्च किया; पारिवारिक मनोरंजन के साथ भावनाओं और हँसी का अनोखा मिश्रण।

Ravi Jekar

‘वीणा माँ के सुरों की शाम, एक पेड़ लगाओ माँ के नाम’ का संगीतमय कार्यक्रम में श्रोताओं ने लिया आनंद

Ravi Jekar

म्यूज़िक डायरेक्टर ऐकार्थ पुरोहित–कपिल पालीवाल ने ‘SAGWAAN’ फिल्म में दिया संगीत

Ravi Jekar

‘फुर्र’ का मुहूर्त: आम आदमी के सपनों और रिश्तों को छूती अनोखी कहानी

Ravi Jekar

महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की सलाहकार बनीं

Ravi Jekar

सुपर डुपर गुजराती फिल्म ‘मैंयरमां मनडू नथी लागतूं’ फिर से हो रही है रिलीज

Ravi Jekar

Leave a Comment