सूरत। सूरत जिला के महुवा तहसील के अनावल स्थित बिरसा मुंडा सर्किल पास चेकपोस्ट पर महुवा पुलिस ने चैकिंग दौरान चीखली तरफ जा रहे एक आईसर टैम्पों से 45 किलो ग्राम सबसिडीयुक्त खेती में उपयोग किए जाने वाले नीमकोटेड यूरिया का जत्था किमत 66,625 जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार 14 मार्च को महुवा पुलिस थाने के पुलिस स्टाफ अनार्म पुलिस हेड कांस्टेबल विनोदभाई, महिला पुलिस कान्स्टेबल मीताबेन तथा जीआरडी जवान बिरसा मुंडा सर्किल पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सायं 5.30 बजे अनावल से चीखली की ओर एक आईसर टैम्पो क्रमांक एमएच-18-बीझेड-7831 को रोक कर तलाशी लिए जाने पर अंदर से 45 किलो नीमकोटेड यूरिया बरामद किया गया। टैम्पा चालक विजय भगवान बागुल व क्लीनर किरण संतोष पाटील की पूछताछ किए जाने पर यह जखीरा महाराष्ट्र के नंदुरबार जिला के शाहदा तहसील से योगेश पाटील ने भेजा था जो बिलीमोरा पहुंचाना था। यह जब्त किया गया खात खेती के उपयोग में लेने के बजाय अन्य औद्योगिक उपयोग में लिया जानेवाला होने का बताया जा रहा है। घटना के संदर्भ में महुवा तहसील खेत अिधकारी कोमलबेन चौधरी ने अवैध तौर पर रासायणिक यूरिया की हेराफेरी के मामले में दोनों को गिरफ्तार कर कारवाई शुरू की है।
next post