Jansansar
Central Bank of India althan branch
बिज़नेस

Central Bank Of India: की पूर्ण महिला-प्रबंधित सूरत शाखा का उद्घाटन आज मेयर दक्षेश मवानी ने किया।

महिला सशक्तिकरण के दौर में दिनांक 22.05.2024 को सूरत के महापौर श्रीमान दक्षेश मवानी जी, केंद्रीय कार्यालय से आदरणीय श्रीमान आलोक कुमार चंद उप महा प्रबंधक और सूरत क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्रीमान मनीष वर्मा सहायक महा प्रबंधक की उपस्थिती में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सूरत क्षेत्र की प्रथम महिला शाखा अलथान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सूरत क्षेत्र की महिला कर्मचारी, महिला ग्राहक, पेंशनर्स, स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य ग्राहक भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अवसर पर महिला शाखा खोलने के उद्देश्यों के बारे में उप महा प्रबंधक जी ने कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए सभी स्तर से महिला को आगे लाने के लिए शाखाओं में भी महिला कर्मचारी रहे तो अनेवाले महिला ग्राहक अधिकतर वित्तीय समावेशन का हिस्सा बनेगी जिससे देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख जी ने कहा की महिला शाखा में सभी कर्मचारी महिला ही रहेंगी। ग्राहकों की हर समस्या दूर की जाएगी। अधिकतर बैंक के कामों के लिए महिलाएं पिता, पुत्र या पति पर आश्रित रहती हैं, महिला शाखा से यह झिझक और आश्रितता दूर होगी। यह पहल निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

शाखा प्रमुख सुश्री सोनी कुमारी मुख्य प्रबंधक और शाखा के सभी महिला कर्मचारियों ने ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा देना का आश्वासन दिया।

Related posts

पटना से Big Leagues तक: कैसे तीन दोस्त BookNow के साथ Ticketing उद्योग में क्रांति ला रहे हैं

AD

RBI की रेपो रेट कटौती: आम जनता और निवेशकों के लिए क्या मायने रखती है?

Ravi Jekar

AM/NS Indiaने सूरत पुलिस को 25 सेल्फ-बैलेंसिंग ई-बाइक सौंपी

AD

एचईसीटी इंडिया के साथ यात्रा का नया आयाम: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में अग्रणी नवाचार

AD

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के दमदार नतीजों की घोषणा की

AD

वेदांत ने ‘घुमुरा’ उत्सव में कालाहांडी के युवा प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया

AD

Leave a Comment