सूरत,कोल इंडिया लिमिटेड सीएसआर के सहयोग से आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने एक मंच से 6000से गुजरात के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को पोषणश्रम किट वितरित किए।
कोल इंडिया लिमिटेड सीएसआर पहल के तहत, सूरत के कतारगाम -सिंगनपोर मल्टीपर्पस कम्युनिटी हॉल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को पोषणश्रम किट वितरित किए गए। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा 6000से अधिक लोगों को पोषणश्रम किट वितरित किए गए। दोनों संगठनों के सराहनीय संयुक्त प्रयासों से कमजोर वर्गों को पोषण श्रम किट वितरित किए गए। उस समय दोनों संगठनों के भागीरथ पहल अभियान कार्यक्रम में आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार और सूरत के प्रथम नागरिक मेयर दक्षेश मवाणी भी मौजूद थे.आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर सिर्फ गुजरातमे ही नहीं पर पुरे भारत में इसी तरह सेवा के भगीरथ कार्य किये जा रहे है। आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए गुजरात भर में हेल्थ कैंप , न्यूट्रीशियन किट वितरण पोषणश्रम किट वितरण जैसे सेवकीय कार्य कर रहे है। 6000 पोषणश्रम किट वितरितके कार्यक्रम में न्यूट्रीशियन किट पाके लोगो में खुशी का माहौल देखने को मिला