Jansansar
कृषिटेक्नोलॉजीबिज़नेस

अब एप से फसल खरीदें और बेचे नवीन मंडी एप – फसल खरीदने और बेचने का सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफार्म

किसानों से उचित दाम पर तुरंत भुगतान के साथ उनकी फसल को खरीदने के लिए नवीन मंडी एप बेहतर विकल्प के रुप में उभरा है।

क्या है नवीन मंडी एप

नवीन मंडी एप कृषि संबंधी व्यापार के लिए देश का प्रमुख डिजिटल प्लेटफार्म है। जो फसल बेचने और फसल खरीदने वालों को ऑनलाइन सौदे का मौका प्रदान करता है।

नवीन मंडी एप आसान शब्दों में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कृषि उत्पाद खरीदने और बेचने वालों को मिलाता है। इसके जरिये खरीदारों और विक्रेताओं, दोनों को, बेहतर दाम पर फल, सब्ज़ी आदि मिलते हैं।

इस प्लेटफार्म पर आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और ग्राउंड सर्वे के आधार पर खरीदारों और विक्रेताओं को रेटिंग मिलती है। इस रेटिंग के आधार पर व्यापारी, होलसेलर और फ़ूड प्रोसेसर आदि कृषि उत्पाद खरीद सकते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ किसानों को भी उनकी फसल का बेहतर दाम मिलता है।

कैसा है बिजनेस मॉडल

कंपनी के बिज़नेस मॉडल पर भरोसा जताते हुए पूर्व बैंकर और वर्तमान में कंपनी की निदेशक सुनीता शर्मा का कहना है कि नवीन मंडी एप हजारों से अधिक भरोसेमंद व्यापारियों को पूरे भारत के मंडी डीलरों के साथ सर्वोत्तम कीमतों पर प्रीमियम कृषि वस्तुओं को खरीदने और बेचने में सक्षम बनाता है। क्रेडिट सीमा और अग्रिम भुगतान विकल्पों सहित संपूर्ण कृषि व्यवसाय सेवाएं इस एप के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं।

नवीन मंडी एप को तैयार करने में IIT मद्रास के छात्र आर्यन की बड़ी भूमिका रही है जो NSUT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी कर रहे हैं।

नवीनमंडी एप का कई वित्तीय संस्थाओं जैसे बैंक और NBFC के साथ भी करार भी है। जिसके चलते खरीदार और विक्रेता, अपनी रेटिंग के अनुसार क्रेडिट सीमा भी ले सकते हैं।

क्रेडिट लिमिट

नवीन मंडी एप की सबसे खास बात है कि किसी भी किसान या विक्रेता से कोई कमीशन नहीं लिया जाता है। नवीन मंडी को कमाई वित्तीय संस्थाओं और क्रेता के साथ हुए करार से होती है।

नवीन मंडी एप पर अगर कोई आढ़ती लगातार ट्रांजैक्शन करता तो उसे क्रेडिट लिमिट दी जाती है। नवीन मंडी एप के इस्तेमाल और एप के जरिए लगातार खरीद-बिक्री करने पर यह क्रेडिट लिमिट दस लाख रुपए तक की जा सकती है।

Related posts

Adani Wilmar Share: नवीनतम अपडेट्स और बाजार अंतर्दृष्टि

Ravi Jekar

Bulky Marketing : डिजिटल मार्केटिंग में उल्लेखनीय सफलता की कहानी

AD

राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर: जम्मू-कश्मीर के अंजी खाड ब्रिज के लिए 100% फ्लैट स्टील आपूर्ति कर AM/NS Indiaने हासिल की उल्लेखनीय उपलब्धि

Ravi Jekar

वेदांत एल्युमीनियम का प्रदर्शन चैती महोत्सव में एक प्रमुख आकर्षण बन गया है

AD

AM/NS Indiaकी 250 महिला प्रतिनिधि ‘रन फॉर गर्ल चाइल्ड मैराथन’ में लेंगी हिस्सा

AD

रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन 6550mAh बैटरी के साथ लॉन्च: दुनिया का पहला फोन जो Dimensity 8400 Ultra चिपसेट और 50MP कैमरा के साथ आता है

AD

Leave a Comment