Jansansar
अजय कुमार शर्मा
बिज़नेस

होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में कदम रखेगा मोरल ग्रुप : अजय कुमार शर्मा

मोरल भारत सम्मान से नवाज़ी गई विभूतियां.

लखनऊ के इकाना इंडोर स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन

लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इकाना इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन के दौरान समाज की कई विभूतियों को मोरल भारत सम्मान से भी नवाज़ा गया। इस दौरान देशभर से आये हुए कंपनी के हज़ारो पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ कंपनी की योजनाओं के विषय मे जानकारी देते हुए सीएमडी अरुण शर्मा ने बताया कि हम अपनी कड़ी मेहनत से आज 18 वर्ष में पहुंच गए हैं। इस दौरान एफएमसीजी, एग्रो, फार्मास सहित कम्पनी के विविध क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों का ब्योरा देते हुए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया। कम्पनी के एमडी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी जल्द ही होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि होटल में दी जाने वाली हॉस्पिटैलिटी वल्र्ड क्लास की होगी तथा कंपनी के अस्पतालों में हर वर्ग को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ कहा कि हम देश की सेवा से जुड़े व्यवसाय कर रहे हैं। आज के इस आयोजन को उन्होने युवा मोरल वर्ष महाकुम्भ का नाम दिया।

अजय शर्मा। ने आगे बताया कि कंपनी आने वाले समय में मेडिकल और होटल के सेक्टर में पूरे देश में काम करेगी
इस अवसर पर मोरल भारत सम्मान से प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय लेखक शिव खेड़ा, फिल्म कलाकार रजा मुराद, अभिनेता राहुल रॉय, लोकगायक एवं पर्यावरण के लिए काम करते रहने के लिए कृष्णा नंद राय तथा फूड मैन के नाम से ख्याति अर्जित कर चुके विशाल सिंह फ़ुडमैन को मोरल भारत सम्मान से नवाज़ा गया। आयोजन में आये हजारों लोगों को अंतरराष्ट्रीय लेखक शिव खेड़ा ने मोटिवेशनल स्पीच देकर लाभन्वित किया। इसके साथ इस मौक़े पे मोरल ग्रुप ने ग्रेट फिनश्योर नामक एक एप को भी लांच किया गया।कंपनी के तमाम पदाधिकारीयो को भी सम्मानित की गया

https://www.moralgroup.org/  

Related posts

रूद्र सोलर एनर्जी के सोलर ड्रायर्स से 40,000 से अधिक किसानों और महिलाओं को मिली नई आर्थिक दिशा

Jansansar News Desk

वसई-विरार में डिजिटल क्रांति की शुरुआत: अमन पब्लिसिटी सर्विसेज़ ने शुरू किया नया निवेश मॉडल

दिल्ली के पास, जेवर एयरपोर्ट से मात्र 100 किमी से भी कम की दूरी पर एक मस्ट एक्सप्लोर रिज़ॉर्ट।

Jansansar News Desk

Tube Indian: जब एक सपना बना भारत के युवाओं की आवाज़

Jansansar News Desk

AM/NS India द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सस्टेनेबिलिटी वीक का आयोजन

AM/NS India ने ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड-क्लास और पेटेंटेड कलर-कोटेड स्टील उत्पाद – Optigal® Prime और Optigal® Pinnacle – लॉन्च किए

Ravi Jekar

Leave a Comment