Jansansar
Importance of Mother: Service, Love and Gratitude
मनोरंजन

माँ का महत्व: सेवा, प्रेम और आभार

शाम के घर में थोड़ी ठहराव के बाद, मैं पड़ोस में निशा के पास गई। उसकी सासु माँ कई दिनों से बीमार हैं, तो सोचा कि उनसे भी मिल लूं। जैसे ही मैं वहाँ बैठी, निशा की तीनों देवरानियां भी आ गईं। सभी अम्मा जी के बारे में बातें करने लगीं, लेकिन केवल शिकायतें ही थीं। कोई भी अम्मा जी के कमरे तक नहीं गया, केवल उनके बारे में बातें होती रहीं।

जब मैं घर वापस आई, तो अम्मा जी के बारे में सोचती रही। उन्होंने अपने जीवन में कितना कुछ सहा है। मेरे पति, बेटा, शान और शोहरत, सब कुछ मेरी सासु माँ की ही देन है।

मेरे बच्चे भी अपनी दादी के पास सुबह-शाम बैठते हैं। उन्हें देखकर दादी माँ मुस्कुराती हैं और अपने कमजोर हाथों से उनके माथे और चेहरे को सहलाकर दुआएं देती हैं। जब मैं उन्हें नहलाती, खिलाती-पिलाती हूँ, तो मेरे पति के चेहरे पर संतुष्टि का भाव देखकर मैं धन्य महसूस करती हूँ।

अम्मा जी मुझे भी खूब दुआएं देती हैं और कहती हैं, “तुम मेरी बहू नहीं, बेटी हो। मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करती हूँ कि तुम्हारे बच्चे तुम्हें हमेशा खुश रखें और तुम्हें किसी चीज की कमी न हो।” उनकी ये दुआएं मेरे दिल को बड़ा सुकून देती हैं और ऐसा लगता है कि मैंने अपने बुढ़ापे का इंतजाम कर लिया है।

फिर निशा उत्साह से बोली, “एक और बात है, जहाँ भी ये रहेंगी, घर में खुशहाली ही रहेगी। ये तो मेरा तीसरा बच्चा बन चुकी हैं।”

निशा की समझदारी देखकर मैं हैरान थी। मैंने उसे अपनी छाती से लगाया और मन ही मन उसे नमन किया। कैसे कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए अपने प्यार और ममता की मूरत को ठुकरा देते हैं। जीते जी माँ की सेवा कर लो, मरने के बाद नाटक मत करना। माँ है तो घर में रौनक और बरकत है। उसकी गलतियां निकालने से पहले यह सोचना कि उसने आपकी कितनी गलतियां माफ की हैं।

Related posts

रजनी आचार्य लेकर आ रहे है पद्मश्री अविनाश व्यास पर बनी लाइफोग्राफी “सूर शब्दनुं सरनामुं”

Jansansar News Desk

साउथ एक्टर ने की अपनी ही बहन से शादी: 41 की उम्र में तीसरी बार की शादी, पूर्व पत्नी ने लगाया शारीरिक-मानसिक शोषण का आरोप

Jansansar News Desk

अमृता: अभिव्यक्ति की आवाज़, सोशल मीडिया ट्रोलिंग से बेपरवाह

Jansansar News Desk

“हाहाकार” को दर्शकों का अभूतपूर्व समर्थन मिला, फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली

Jansansar News Desk

यूरोपीय धरती पर गुजरात की अस्मिता और संस्कृति को जीवंत रख रही है सूरत की लज्जा शाह

Jansansar News Desk

अद्वैता कैंसर अस्पताल द्वारा कैंसर रोगियों के लिए गरबा का आयोजन

Jansansar News Desk

Leave a Comment