Jansansar
बिज़नेस

एक दिन में निर्यात ऑर्डर कैसे प्राप्त करें..? सूरत में बीइंग एक्सपोर्टर द्वारा कार्यक्रम आयोजित

– इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में पूरे भारत से बड़ी संख्या में उद्यमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

सूरत :उद्यमियों को एक बेहतर मंच उपलब्ध कराने के साथ निर्यात कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए काम करने वाली संस्था बीइंग एक्सपोर्टर ने 30 अप्रैल को सूरत में राष्ट्रीय स्तर की बैठक आयोजित की। जिसमें उद्यमियों को एक ही दिन में निर्यात ऑर्डर प्राप्त करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई थी।

इस बैठक का आयोजन डीपीएस स्कूल के पास अग्र एक्सोटिका में किया गया। जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से 130 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप डिस्कशन, पैनल डिस्कशन आदि का आयोजन किया गया। जिसके जरिए टेक्नोलॉजी की मदद से आज अलग-अलग देशों के खरीदारों तक कैसे पहुंचा जा सकता है? और एक दिन में ऑर्डर कैसे प्राप्त करें? इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर विशेष ऐसी केस स्टडी भी प्रस्तुत की गई थी, जिसमें उद्यमियों को एक ही दिन में दो और चार ऑर्डर मिले थे।

इस कार्यक्रम में उद्यमियों के साथ ही वकील, सीए आदि भी निर्यात के उद्देश्य से मौजूद रहे थे। कार्यक्रम में निर्यात ऑर्डर के साथ-साथ निर्यात से संबंधित विभिन्न उपयोगी मुद्दों को बहुत अच्छी तरह से शामिल किया गया, जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की।

Related posts

मॉनसून में ग्रामीण स्वास्थ्य की ढाल बना वेदांता एल्युमिनियम का अभियान

Ravi Jekar

डॉ. शशि तरूर ने ‘अदाणी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स’ के मुख्य संरक्षक बनने का निमंत्रण स्वीकार किया

Ravi Jekar

GHV इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को रास अल खैमाह, यूएई में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हब के EPC डेवलोपमेन्ट के लिए रू. 2,645 करोड़ के अनुबंध के लिए लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ

Ravi Jekar

Catalyst Kreative Media और Catalyst Mart – एक युवा उद्यमिता की प्रेरणादायक कहानी

Ravi Jekar

AM/NS India के हजीरा संयंत्र में अत्याधुनिक कंटीन्युअस गैल्वनाइजिंग लाइन (CGL) की शुरुआत, भारत की पहली उत्पादन इकाई जो ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए सबसे मजबूत स्टील तैयार करेगी

Ravi Jekar

“सबसे पहले लाइफ़ इंश्योरेंस” अभियान की मदद से बीमा जागरूकता समिति “सबसे पहले सुरक्षा” पर आधारित वित्तीय योजना को बढ़ावा देती है

Jansansar News Desk

Leave a Comment