Jansansar
एजुकेशन

बिहार में शिक्षक की भर्ती के लिए राह देख रहे उम्मीदवारो के लिए खुश खबर, एक साथ 1,70,461 पदों पे भर्ती

बिहार में शिक्षक की भर्ती के लिए राह देख रहे उम्मीदवारो के लिए खुश खबर, एक साथ 1,70,461 पदों पे भर्ती

शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 से लेके 12 जुलाई 2023 तक कर सकते है उम्मीदवार

बिहार स्कूल शिक्षा विभाग के बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा शिक्षक के एक साथ 1,70,461 पदो के लिए भर्ती होगी। यह भरती प्रक्रीया प्राईमरी से लेके पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के पुरुष और महिला उम्मीदवारो के लिए होगी। शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 से लेके 12 जुलाई 2023 तक कर सकते है। काफी समय से उम्मीदवार शिक्षक भर्ती की राह देख रहे थे। जिनके लिए यह बडी खबर सामने आई है।

एक साथ 1,70,461 पदो पर भर्ती के लिए ईच्छुकम महिला और पुरुष उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाईट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (bpsc.bih.nic.in) पे ऑनलाईन आवेदन निश्चित समय से पहले कर सकते है। सीघी भर्ती के लिए वेबसाईट पे नोटिफिकेशन भी जारी कीया गया है। बिहार में शिक्षक की भर्ती के उम्मीदवारो के लिए आवेदन करने से लेके सैलेरी तक और चयन प्रक्रीया से लेके योग्यता तक की सारी जरुरी जानकारी नीचे विस्तृत से दि गई है।

सबसे ज्यादा प्राईमरी टीचर की भर्ती होगी, 12वी से शुरु होगी पदो की योग्यता

बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन) द्वारा कक्षा 1 से 5 तक प्राईमरी टीचर के लिए सबसे ज्यादा 79,943 पदो पे भर्ती होगी। जिसके लिए 12वी पास योग्यता जरुरी है। कक्षा 9-10 सेंकेंडरी टीचर के लिए 32,916 पदो पे भर्ती होगी, जिसके लिए स्नातक प्लस बीएड या बी.एल.एड. की योग्यता जरुरी है और कक्षा 11-12 पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के लिए 57,602 पदों पे भर्ती प्रक्रीया होगी। जिसके लिए पोस्टग्रेजुएट प्लस बीएड या बीएलएड की योग्यता जरुरी है।

ईस तरह करे ऑनलाई आवेदन प्रक्रीया

बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाईट bpsc.bih.nic.in पे जाके बीपीएससी टीचर ओनलाईन फॉर्म लिंक पे क्लिक करे। एक नई विंडो उसके साथ खुलेगी, जिसमे आवेदन फोर्म पहले भरले, ईस के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाईन जमा करेले। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए रु. 950 एवं एससी, एसटी उम्मीदवारो के लिए रु. 400 शुल्क निश्चित कीया गया है। ईस के बाज फोर्म सबमिट करके बिहार टीचर एप्लिकेशन फोर्म का प्रिन्ट आउट ले ले।

ईस नियम के तहत होगी चयन प्रक्रीया

शिक्षक भरती प्रक्रीया के तहत 18 से लेके 35 आयु सीमा तक के उम्मीदवार भर्ती प्रक्रीया में हिस्सा ले सकते है। हालाकी मानदंडो के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। चयन प्रक्रीया के तहत लिखित परीक्षाच होगी उसके बाद मेरिट सूची और दस्तावेज सत्यापन कीया जाएगा। आवश्यक दस्तावेज में एजुकेशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईड फोटो एन्ड रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र की जरुरत रहेगी।

सातवें वेतनमान के आधार पे भुगतान

चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा प्रतिमाह सातवां वेतनमान के आधारा पर वेतन भुगतान जिया जाएगा। 5,200 से लेके 20,200 रुपया प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Related posts

रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का उत्सव: वर्ल्ड आर्ट डे पर व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल में कला का रंगारंग आयोजन

Ravi Jekar

भूमि और रियलमी ने टेक-संचालित शिक्षा और सामुदायिक विकास कार्यक्रम से 80K युवाओं को सशक्त बनाया

Ravi Jekar

व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल में सत्र का पहला दिन

Jansansar News Desk

एक साथ बढ़ें: स्कूल-अभिभावक साझेदारी को मजबूत बनानामिलिए और जुड़िए – पेरेंट्स कनेक्ट 2025 व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल

Jansansar News Desk

भारत नेशनल टैलेंट हंट 2025: “जनरल नॉलेज प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन पूरे देश में

Jansansar News Desk

Civilhindipedia: हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए शिक्षा की नई क्रांति

Jansansar News Desk

Leave a Comment