Jansansar
GST
वर्ल्ड

शीर्षक-तीन माह बाद भी भुगतान नहीं करने वालों का जीएसटी नंबर निरस्त करने की मांग

कपड़ा बाजार में पेमेन्ट की स्थिति कोरोना के बाद लगातार बिगड़ती जा रही है। कुछ व्यापारी छह महीने बाद भी भुगतान नहीं करते हैं और डिफॉल्ट की स्थिति में माल वापस करने की धमकी देते हैं। जिन व्यापारियों ने 3 महीने के बाद भुगतान नहीं किया है। ऐसे व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण रद्द करने की मांग सूरत के व्यापारियों ने की है। जीएसटी अधिकारी ने व्यापारियों की बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की ओर से आयोजित बैठक में आज व्यापारियों ने जीएसटी विभाग के स्पॉट वेरिफिकेशन पर चर्चा की। जिसमें जीएसटी अधिकारी विमल सोनी ने व्यापारियों से कहा कि सत्यापन प्रक्रिया को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने व्यापारियों से कुछ बातों का ध्यान रखने का आग्रह किया। जैसा कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों के आगे जीएसटी नंबर के बोर्ड लगाएं, प्रारंभिक सूचना दी कि जांच के दौरान व्यापारी अधिकारियों को सही जानकारी दें और पट्टों का नवीनीकरण कराएं. व्यापारियों ने भुगतान की समस्या सोनी के समक्ष रखी और कहा कि कुछ व्यापारी समय से भुगतान नहीं करते हैं जिससे व्यवसाय की स्थिति अराजक हो गई है। जीएसटी का भुगतान समय पर नहीं करने वाले व्यापारियों की जानकारी हम देंगे और विभाग को ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और क्रेडिट ब्लॉक कर पंजीकरण रद्द करना चाहिए।

Related posts

जनजातीय लोक महोत्सव परव 2024 को वेदांत का समर्थन

AD

डिजिटल युग का नायक – प्रवीण मिश्रा और ओम्फ का वैश्विक और राष्ट्रीय सम्मान

Jansansar News Desk

प्रवीण मिश्रा का डबल सम्मान: डिजिटल कनेक्टिविटी में नया अध्याय लिखते हुए

Jansansar News Desk

वेदांत एल्यूमीनियम और आयुष मंत्रालय का ‘स्वर्ण प्रासन्न’ अभियान, 6400 छात्रों का जीवन सुधारा

Jansansar News Desk

ब्रिटिश संसद में Ooumph की गूंज: भारत की तकनीकी क्रांति को मिली वैश्विक पहचान

Jansansar News Desk

Leave a Comment