Jansansar
अजमेरा फैशन
बिज़नेस

अजमेरा फैशन ने लॉन्च किया प्रीमियम किड्सवियर फ्रैंचाइज़ी ब्रांड ‘लिटिल विंग्स’

सूरत, 7 अप्रैल: भारत की प्रमुख टेक्सटाइल और एथनिक वियर कंपनी अजमेरा फैशन ने अपने नए प्रीमियम किड्सवियर फ्रैंचाइज़ी ब्रांड लिटिल विंग्स की शानदार लॉन्चिंग 7 अप्रैल को सूरत के सुराना 101 में की. इस अवसर पर अजमेरा ग्रुप की सीनियर लीडरशिप और कई खास मेहमान मौजूद रहे.

300 से ज़्यादा आउटलेट्स के साथ पहले ही भारतभर में सफल हो चुके ब्रांड अजमेरा ट्रेंड्स की सफलता के बाद अब कंपनी बच्चों के फैशन सेगमेंट में कदम रख रही है. इस नए ब्रांड की शुरुआत अजमेरा फैशन के फाउंडर & सीईओ अजय अजमेरा की दूरदर्शिता का नतीजा है. उन्होंने यह अहम बात पहचानी कि भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में जहाँ साड़ी, लहंगा और मेंस वियर के कई ब्रांड्स हैं, वहीं किड्सवियर सेगमेंट में ब्रांडेड और ऑर्गनाइज़्ड विकल्पों की बहुत कमी है. लिटिल विंग्स इसी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से लाया गया है.

लिटिल विंग्स में 0 से 15 साल तक के बच्चों के लिए फ्रॉक, डेनिम, एथनिक वियर, टी-शर्ट, शॉर्ट्स, कैज़ुअल और पार्टीवियर जैसे सभी कपड़े मिलेंगे. ब्रांड की खासियत है – सुपर सॉफ्ट फैब्रिक, क्यूट डिज़ाइन्स और अफोर्डेबल प्राइसिंग. लॉन्च इवेंट में अजय अजमेरा ने कहा, “हमारा मिशन है कि हम छोटे शहरों में रहने वाले परिवारों तक अच्छा, कंफर्टेबल और वैल्यू-फॉर-मनी किड्सवियर पहुँचाएं. हम इस ब्रांड की शुरुआत उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से कर रहे हैं, जहाँ लोगों की अपेक्षाएँ बड़ी हैं लेकिन विकल्प सीमित हैं.”

लिटिल विंग्स एक फ्रैंचाइज़ी-ओन्ड मॉडल पर काम करेगा और फिलहाल फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन खुल चुके हैं. ब्रांड का शुरुआती फोकस छोटे शहरों और कस्बों में विस्तार करना है, जहाँ किड्सवियर की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
लॉन्च कार्यक्रम में अजमेरा फैशन के सी.एफ.ओ. श्री. विजय अजमेरा, एम.डी श्री मोहित अजमेरा, वी.पी श्री तरुण शर्मा , फ्रैंचाइज़ी हेड श्री सिद्धार्थ, फ्रैंचाइज़ी मैनेजर श्री राहुल , मार्केटिंग मैनेजर श्री शंतनु आष्टिकर और अन्य प्रमुख टीम मेंबर्स मौजूद थे. यह लॉन्च न सिर्फ अजमेरा फैशन के लिए एक नया अध्याय है, बल्कि भारत के उद्यमियों के लिए भी एक शानदार अवसर लेकर आया है.

Related posts

भारत मेंहो रहा हैएक नई स्टार्टअप क्रांति का आग़ाज़

Jansansar News Desk

आईटी पार्क के पास नवाब प्रोजेक्ट में प्लॉट फ्लैट PG हॉस्टल में निवेश का शानदार मौका

Ravi Jekar

ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें

Ravi Jekar

सूरत में इनोवेशन: भारत का पहला AI-Powered रोबोटिक क्लीनिंग शोरूम खुला

Ravi Jekar

वेदांता लांजीगढ़ ने कालाहांडी जिले में महिला उद्यमियों का सम्मान करने के लिए परिचय का आयोजन किया

Jansansar News Desk

भारतीय कृषि पत्रकारों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच पर सम्मान – “SOMS कृषि-पत्रकारिता पुरस्कार 2025” की भव्य घोषणा

Ravi Jekar

Leave a Comment