Jansansar
अजमेरा फैशन
बिज़नेस

अजमेरा फैशन ने लॉन्च किया प्रीमियम किड्सवियर फ्रैंचाइज़ी ब्रांड ‘लिटिल विंग्स’

सूरत, 7 अप्रैल: भारत की प्रमुख टेक्सटाइल और एथनिक वियर कंपनी अजमेरा फैशन ने अपने नए प्रीमियम किड्सवियर फ्रैंचाइज़ी ब्रांड लिटिल विंग्स की शानदार लॉन्चिंग 7 अप्रैल को सूरत के सुराना 101 में की. इस अवसर पर अजमेरा ग्रुप की सीनियर लीडरशिप और कई खास मेहमान मौजूद रहे.

300 से ज़्यादा आउटलेट्स के साथ पहले ही भारतभर में सफल हो चुके ब्रांड अजमेरा ट्रेंड्स की सफलता के बाद अब कंपनी बच्चों के फैशन सेगमेंट में कदम रख रही है. इस नए ब्रांड की शुरुआत अजमेरा फैशन के फाउंडर & सीईओ अजय अजमेरा की दूरदर्शिता का नतीजा है. उन्होंने यह अहम बात पहचानी कि भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में जहाँ साड़ी, लहंगा और मेंस वियर के कई ब्रांड्स हैं, वहीं किड्सवियर सेगमेंट में ब्रांडेड और ऑर्गनाइज़्ड विकल्पों की बहुत कमी है. लिटिल विंग्स इसी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से लाया गया है.

लिटिल विंग्स में 0 से 15 साल तक के बच्चों के लिए फ्रॉक, डेनिम, एथनिक वियर, टी-शर्ट, शॉर्ट्स, कैज़ुअल और पार्टीवियर जैसे सभी कपड़े मिलेंगे. ब्रांड की खासियत है – सुपर सॉफ्ट फैब्रिक, क्यूट डिज़ाइन्स और अफोर्डेबल प्राइसिंग. लॉन्च इवेंट में अजय अजमेरा ने कहा, “हमारा मिशन है कि हम छोटे शहरों में रहने वाले परिवारों तक अच्छा, कंफर्टेबल और वैल्यू-फॉर-मनी किड्सवियर पहुँचाएं. हम इस ब्रांड की शुरुआत उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से कर रहे हैं, जहाँ लोगों की अपेक्षाएँ बड़ी हैं लेकिन विकल्प सीमित हैं.”

लिटिल विंग्स एक फ्रैंचाइज़ी-ओन्ड मॉडल पर काम करेगा और फिलहाल फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन खुल चुके हैं. ब्रांड का शुरुआती फोकस छोटे शहरों और कस्बों में विस्तार करना है, जहाँ किड्सवियर की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
लॉन्च कार्यक्रम में अजमेरा फैशन के सी.एफ.ओ. श्री. विजय अजमेरा, एम.डी श्री मोहित अजमेरा, वी.पी श्री तरुण शर्मा , फ्रैंचाइज़ी हेड श्री सिद्धार्थ, फ्रैंचाइज़ी मैनेजर श्री राहुल , मार्केटिंग मैनेजर श्री शंतनु आष्टिकर और अन्य प्रमुख टीम मेंबर्स मौजूद थे. यह लॉन्च न सिर्फ अजमेरा फैशन के लिए एक नया अध्याय है, बल्कि भारत के उद्यमियों के लिए भी एक शानदार अवसर लेकर आया है.

Related posts

श्रीपद इन्फिनिया वर्ल्ड को क्रेडाई अवॉर्ड, सूरत की रियल एस्टेट के गौरव का क्षण

Jansansar News Desk

नवाचार की मिसाल: ‘चेंज मेकर’ IAS हरि चंदना को भारत की पहली व्हाट्सऐप शिकायत व्यवस्था के लिए सम्मान

Ravi Jekar

GreatWhite Electrical द्वारा अडाजन में मेगा इलेक्ट्रिशियन कॉन्ट्रैक्टर मीट का आयोजन

Ravi Jekar

पिनकोडकार्ट व पिनकोडडाक ने सिटी हब ओनर्स व निर्माताओं हेतु पिनकोडकनेक्ट आयोजित

Ravi Jekar

अब ऑटो लोन डिफॉल्टर की खैर नहीं: GPS से भी एडवांस टेक्नोलॉजी (FBRT) अपना रहे हैं बैंक और NBFC

Ravi Jekar

अनुदीप फाउंडेशन और डीबीएस बैंक इंडिया ने वंचित युवाओं को सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र के ऐरोली में डीपटेक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

Ravi Jekar

Leave a Comment