Jansansar
मनोरंजन

अभिनेत्री सृष्टि जैन कलर्स के ‘चांद जलने लगा’ की कास्ट में प्रीति के रूप में शामिल हुईं

टेलीविज़न पर सबसे भावुक प्रेम कहानियों में से एक माना जाने वाला, कलर्स का ‘चांद जलने लगा’ अपनी खूबसूरत कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो में प्रीति की भूमिका में सृष्टि जैन के आने से एक रोमांचक मोड़ आया है, जो देव (विशाल आदित्य सिंह) और तारा (कनिका मान) के बीच विकसित हो रहे रोमांस को नई दिशा देने का वादा करती है।

तारा और देव के उतार-चढ़ाव भरे जीवन में, प्रीति तारा की सहेली के रूप में उनके जीवन की समस्याओं को बढ़ाती हुई दिखाई देगी। पारंपरिक पृष्ठभूमि से आने वाली, प्रीति युवा विधवा है जो स्वभाव से मासूम और चुलबुली नज़र आएगी। उसे सामाजिक प्रतिबंधों से समस्या है, फिर भी वह रीति-रिवाज़ों को बनाए रखने और अपने बड़ों के सम्मान के लिए उन्हें अपना लेती है। शो के आगामी एपिसोड्स में, प्रीति तारा की सहयोगी बन जाती है और कई अप्रत्याशित तरीकों से उसे समर्थन देती है। प्रीति का आना देव और तारा के जीवन को कैसे हिला देगा? यह केवल समय बताएगा!

शो में अपनी एन्ट्री से जुड़ी चर्चा में, सृष्टि जैन ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मैं कलर्स के साथ मिलकर काम करने के मौके का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी, और मैं रोमांचित हूं कि आखिरकार यह हो रहा है! 2024 की शुरुआत इससे अधिक शानदार नहीं हो सकती – मुझे न्यू इयर ईव पर इस भूमिका के लिए कॉल आया! मैं प्रीति का किरदार निभाती नज़र आऊंगी, जो तारा के मुश्किल दौर में उसका सहारा बनती है। प्रीति के आने से देव और तारा की प्रेम कहानी को नई दिशा मिलेगी। उम्मीद है कि दर्शक इस नए सफर में मेरा और मेरे किरदार का स्वागत करेंगे और उत्साह बढ़ाएंगे!”

 मौजूदा कहानी में, देव और तारा की केमिस्ट्री तब प्रभावित होती है, जब ज्योति का आगमन होता है, जो देव की मां होने का दावा करती है। देव के उदार प्रयासों के बावजूद, वह उनके साथ किसी भी संबंध से सख्ती से इनकार करता है। क्या तारा अपने बचपन के दोस्त देव को पहचान सकती है? क्या देव उथलपुथल से निकल पाएगा और तारा की मासूमियत को समझ सकेगा?

सबसे भावुक प्रेम कहानी ‘चांद जलने लगा’ देखें, हर सोमवार से रविवार शाम 6:00 बजे केवल कलर्स पर!

Related posts

Bela: Gujarati Urban Film: गुजराती सिनेमा में नारी सशक्तिकरण का शंखनाद

Jansansar News Desk

मुंबई से गूंजती भावनाओं की आवाज़ – कवि योगेश घोले

Jansansar News Desk

नवरत्न म्यूज़िक: एक उभरता हुआ म्यूज़िक लेबल

Ravi Jekar

हुनर एवं उत्साह का महाकुंभ कार्निवाल 2025

Jansansar News Desk

निर्देशक केडी संधू की फिल्म ‘ब्लाइंडसीडेड’ 14 मार्च को रिलीज होगी

AD

साहिल जुनेजा: वैश्विक सिनेमा में भारतीय कहानी का परचम

AD

Leave a Comment