ज़ोनल रेलवे सदस्य (मध्य रेल) डॉ. आदित्य पतकराव ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित रेलवे मंत्रालय में प्रिंसिपल सेक्रेटरी (PPS) गति शक्ति श्री एन.सी. करमाली और जॉइंट डायरेक्टर श्री रवि शर्मा से सौजन्य भेंट कर अनेक महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं एवं लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से घटनांदुर–श्रीगोंदा रेलवे प्रोजेक्ट, मुरुड रेलवे स्टेशन का विस्तार और ट्रेन ठहराव, घटनांदुर रेलवे ठहराव विस्तार, अंबाजोगाई रोड का नामांतरण, परली–नाशिक मेमू व इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रारंभ, शाहपुर–साइनगर नई रेल लाइन परियोजना, दशहरा–दिवाली पर परली मार्ग पर अतिरिक्त रेलगाड़ी चलाने तथा पुणे क्षेत्र में ब्रिटिश कालीन अंडरपास रेलवे ब्रिज के पुनर्निर्माण जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ. पतकराव ने बताया कि इन सभी विषयों पर मंत्रालय ने सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ माह पूर्व मुरुड और बीड रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान जो सुझाव दिए गए थे, उन पर रेल मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीड में डेमू ट्रेन प्रारंभ की और मुरुड स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय एवं सभी अधिकारी वर्ग का आभार व्यक्त किया।